पश्चिम बंगाल में 140 से अधिक नव-निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

By भाषा | Published: May 07, 2021 1:08 AM

Open in App

कोलकाता, छह मई पश्चिम बंगाल विधानसभा के 291 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 140 से अधिक ने बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण की।

विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी विधायकों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ देर के लिए शपथग्रहण समारोह में शामिल हुईं और फिर राज्य सचिवालय के लिए रवाना हो गईं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि शपथग्रहण के दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया।

तृणमूल कांग्रेस की ओर से शपथ लेने वाले वरिष्ठ नेताओं में पार्थ चटर्जी, शशि पांजा, मदन मित्रा, सोवनदेब चट्टोपाध्याय और निर्मल माझी शामिल हैं।

टीएमसी के टिकट पर विधायक चुने गए फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री जून मालिया, कंचन मलिक और लवली मित्रा ने भी शपथ ली।

नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराने वाले भाजपा के शुभेंदु अधिकारी, मनोज टिग्गा और क्रिकेट से राजनीति में आए अशोक डिंडा ने भी शपथ ली।

शपथग्रहण कार्यक्रम शुक्रवार तक चलेगा।

इस बार के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीट हासिल करते हुए प्रचंड जीत दर्ज की है। भाजपा को 77 सीट मिली हैं। कांग्रेस और वाम दल आपना खाता भी नहीं खोल सके।

राज्य में विधानसभा की कुल 294 सीट हैं, हालांकि 292 पर चुनाव हुआ था। जांगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर चुनाव से पहले दो उम्मीदवारों की मौत हो गई। इस वजह इन दोनों सीटों पर चुनाव नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या