टीम इंडिया में पहली बार मिली इस 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज को जगह, पिछले 5 मैचों में झटके हैं 40 विकेट

Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में पहली बार मिला 24 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 30, 2018 12:48 PM2018-09-30T12:48:28+5:302018-09-30T12:48:28+5:30

Mohammed Siraj earns maiden test call up vs West Indies | टीम इंडिया में पहली बार मिली इस 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज को जगह, पिछले 5 मैचों में झटके हैं 40 विकेट

मोहम्मद सिराज को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका

googleNewsNext

नई दिल्ली, 30 सितंबर:मोहम्मद सिराज हैदराबाद के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्हें 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। 24 वर्षीय सिराज ने नंवबर 2015 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू नंवबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।  

नई दिल्ली, 30 सितंबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम हैं बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। 

मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी हाल के दिनों में दमदार प्रदर्शन से छाप छोड़ी है और इसी वजह से उन्हें अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल कर लिया गया है।

पिछले साल नवंबर में भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले सिराज ने भारत-ए के लिए  ने अपने पिछले पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 40 विकेट झटके हैं। उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारत-ए के लिए 15 विकेट झटकने के बाद हाल ही में भारत दौरे पर आईं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार दिनी मैच में 14 विकेट और ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी मैच में 11 विकेट झटके थे।  वह अपने पिछले तीन प्रथम श्रेणी मैचों में 25 विकेट झटक चुके हैं।

हैदराबाद के लिए खेलने वाले 24 वर्षीय सिराज का नाम पहली बार सुर्खियों में तब आया जब सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में उसे 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। उस आईपीएल सीजन में सिराज ने 10 विकेट लिए थे।

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम सिराज को पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू के रूप में मिला। वह अब तक भारत के लिए अपने तीन टी20 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं।

Open in app