वीडियो: शमी की पत्नी हसीन जहां ने फिर शुरू की मॉडलिंग, बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल

इसी साल मार्च में हसीन जहां ने अपने पति शमी पर दूसरी औरतों से संबंध, घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।

By विनीत कुमार | Published: July 8, 2018 05:28 PM2018-07-08T17:28:19+5:302018-07-08T17:28:19+5:30

mohammed shami wife hasin jahan returns to modelling career | वीडियो: शमी की पत्नी हसीन जहां ने फिर शुरू की मॉडलिंग, बोल्ड अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल

Mohammed Shami and Hasin Jahan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 8 जुलाई: क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से पिछले कुछ महीनों तक चले विवाद के बाद चर्चा में रहीं हसीन जहां एक बार फिर अपने मॉडलिंग करियर की ओर लौट गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार हसीन ने अपने पुराने संपर्कों की मदद से मॉडलिंग फिर से शुरू की है और पिछले कुछ दिनों से काम के सिलसिले में लगातार कोलकाता से मुंबई आना-जाना कर रही हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां ने बताया, 'मैंने अपना करियर अपने सपने शमी के लिए छोड़ दिया था लेकिन अब चूकी उन्होंने मुझे छोड़ दिया है इसलिए मैं एक बार फिर उसी राह पर हूं जिसने कभी मुझे शोहरत दिलाई थी।'

हसीन जहां ने साथ ही बताया, 'शुरू में मुझे अपने पुराने दोस्तों को फोन करने में संकोच हो रहा था लेकिन अपनी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए मेरा काम करना जरूरी थी और मेरे पुराने दोस्तों ने जवाब दिया।'

इन सबके बीच हसीन जहां के कुछ नए वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं जिसमें वह अपने करियर के साथ नए बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं।


इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हसीन जहां मॉडलिंग से आगे बतौर एक्ट्रेस अपने करियर को संवारना चाहती हैं। फिलहाल वह 8 मिनट की एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'स्क्रिप्ट' में काम भी करने जा रही हैं।

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में हसीन जहां ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और अपने पति शमी पर दूसरी औरतों से संबंध का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने शमी, उनके बड़े भाई और परिवार वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके अलावा शमी के एक पाकिस्तानी महिला से संबंध, मैच फिक्सिंग और जान से मारने की कोशिश सहित कई गंभीर आरोप भी हसीन जहां ने शमी पर लगाए थे।

Open in app