Ind vs WI: मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 150 विकेट, तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने 42 मैचों में अब तक 151 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं शमी के नाम 70 वनडे मैचों में 131 विकेट और 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट हैं।

By सुमित राय | Published: September 02, 2019 1:56 PM

Open in App
ठळक मुद्देमोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरा कर लिया।शमी ने सबसे तेज 150 लेने के मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 45 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे। विंडीज के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और पूर्व गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया।

मोहम्मद शमी ने इस मैच में विंडीज खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरा कर लिया और सबसे तेज 150 लेने के मामले में  जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। शमी सबसे तेजी से 150 विकेट तक पहुंचने के वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। शमी से आगे कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही हैं।

सबसे तेज 150 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 39 मैचों में यह कारनामा किया था। इसके बाद जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने 40 मैचों में 150 लिया था। अब तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी है, जिन्होंने 42 मैचों में 150 विकेट झटके हैं। शमी के बाद जहीर खान (49) और ईशांत शर्मा (54) हैं।

मोहम्मद शमी ने 42 मैचों में अब तक 151 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं शमी के नाम 70 वनडे मैचों में 131 विकेट और 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट हैं।

बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 117 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दिया और विंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने दूसरी पारी में 45 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

टॅग्स :मोहम्मद शमीजहीर खानकपिल देवइशांत शर्माभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या