मोहम्मद कैफ ने चुनी अपनी ड्रीम वनडे इलेवन, इस महान खिलाड़ी को नहीं दी जगह

Mohammad Kaif: कैफ ने अपनी सर्वकालिक वनडे टीम चुनी है, सचिन, सहवाग, कोहली को दी जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 01, 2018 12:21 PM

Open in App

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ ने अपनी वनडे ड्रीम इलेवन चुनी है। कैफ ने ट्विटर पर एक फैन द्वारा उनकी ड्रीम टीम पूछने पर अपनी ड्रीम टीम का खुलासा किया। कैफ ने अपनी इस टीम में अपने दौर के लगभग सभी खिलाड़ियों को शामिल किया है। 

कैफ की इस सर्वकालिक वनडे इलेवन में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग, कैफ और टीम इंडिया के कप्तान रहे सौरव गांगुली, टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे एमएस धोनी, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव, स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले और पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ शामिल हैं।

कैफ की ड्रीम वनडे इलेवन में द्रविड़ को जगह नहीं

कैफ ने अपनी ड्रीम इलेवन में अपने दौर के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। लेकिन कैफ की इस टीम में एक महान खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। ये खिलाड़ी हैं टीम इंडिया की 'द वॉल' रहे राहुल द्रविड़। द्रविड़ को कैफ द्वारा अपनी टीम में न रखे जाने से फैंस इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि उन्होंने वनडे में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए और दो बार 300 से ज्यादा की साझेदारी करने वाले वह दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। 

भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे खेलने वाले कैफ को उनकी 2002 के नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 75 गेंदों में 87 रन की मैच जिताऊ पारी के लिए याद किया जाता है। कैफ को उनके समय के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक गिना जाता था। कैफ ने अपने करियर में 13 टेस्ट में 624 रन और 125 वनडे में 2753 रन बनाए।

टॅग्स :मोहम्मद कैफराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या