आईसीसी नियमों की आलोचना करने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को नोटिस जारी

हफीज के गेंदबाजी एक्शन को तीन साल में तीसरी बार आईसीसी के गेंदबाजी परीक्षण में हरी झंडी मिली है।

By भाषा | Updated: May 19, 2018 23:17 IST2018-05-19T23:17:31+5:302018-05-19T23:17:31+5:30

Mohammad Hafeez Issued Show Cause Notice By Pakistan Cricket Board | आईसीसी नियमों की आलोचना करने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को नोटिस जारी

आईसीसी नियमों की आलोचना करने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को नोटिस जारी

कराची, 19 मई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को नोटिस जारी करते हुए उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर उनकी टिप्पणी के बारे में जवाब मांगा है।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी हफीज के बीबीसी उर्दू को दिए गए साक्षात्कार में की गई टिप्पणी से खुश नहीं है और उन्होंने अपने केंद्रीय अनुबंध की आचार संहिता का उल्लघंन किया है। 

हफीज के गेंदबाजी एक्शन को तीन साल में तीसरी बार आईसीसी के गेंदबाजी परीक्षण में हरी झंडी मिली है। वह गेंदबाजी एक्शन में नियमों के लागू करने के तरीके से नाराज थे।

उन्होंने कहा, 'किसे संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए बुलाया जाता है, इस पर काफी चीजों का प्रभाव पड़ता है। इसमें कुछ बोर्ड के प्रभाव का काफी लेना देना है और कोई भी उनका सामना नहीं करना चाहता।'

Open in app