इस स्टार ऑलराउंडर की नजरें इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी पर, 60 टेस्ट में झटके हैं 181 विकेट

Moeen Ali: 60 टेस्ट में 181 विकेट ले चुके स्टार ऑलराउंडर मोईन अली की नजरें लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने की बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी पर हैं

By भाषा | Updated: April 30, 2020 16:37 IST2020-04-30T16:37:37+5:302020-04-30T16:37:37+5:30

Moeen Ali Eager to regain his place in England's Test side | इस स्टार ऑलराउंडर की नजरें इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी पर, 60 टेस्ट में झटके हैं 181 विकेट

मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट में 181 विकेट लिए हैं

Highlights60 टेस्ट मैचों में 181 विकेट लेने वाले मोईन अली को इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीदअगर मुझे कल टीम में शामिल किया जाता है तो मैं हां कहूंगा: मोईन अली

लंदन: टेस्ट क्रिकेट से कुछ समय तक बाहर रहने के बाद अब ऑलराउंडर मोईन अली नए सिरे से शुरुआत करके इंग्लैंड की टेस्ट टीम में फिर से जगह हासिल करना चाहते हैं। इस ऑफ स्पिन ऑलराउंडर को पिछले साल एशेज के पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड की केंद्रीय अनुबंध सूची से भी हटा दिया गया था।

मोईन ने इसके बाद कुछ समय के लिये टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया और इस कारण न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखलाओं के लिये उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। उन्होंने इस साल श्रीलंका दौरे के लिये भी खुद को अनुपलब्ध रखा था। यह दौरा कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा था।

अब तक 60 टेस्ट मैचों में 181 विकेट लेने वाले मोईन फिर से टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं हालांकि इसके लिये उन्हें साथी स्पिनर जैक लीच और डॉम बेस से कड़ी चुनौती मिलेगी। मोईन ने वीडियो लिंक के जरिये पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर मुझे कल टीम में शामिल किया जाता है तो मैं हां कहूंगा। मैं अब किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने के लिये उपलब्ध रहूंगा। मुझे अब भी टीम में जगह बनाने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मैंने नयी शुरुआत की है। पिछले एक साल में जो कुछ हुआ उससे संभवत: मैं बेहतर गेंदबाज बन गया हूं।’’ 

Open in app