मिशेल स्टार्क नहीं खेल पाए पिछला IPL सीजन, बीमा कंपनी पर ठोका 10.60 करोड़ रुपये के भुगतान का मुकदमा

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईपीएल 2018 का सीजन न खेल पाने को लेकर अपनी बीमा कंपनी के खिलाफ 10.60 करोड़ का मुकदमा ठोका है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 9, 2019 12:03 PM2019-04-09T12:03:24+5:302019-04-09T12:03:24+5:30

Mitchell Starc files lawsuit against insurer for 1.5m dollars over missed IPL season | मिशेल स्टार्क नहीं खेल पाए पिछला IPL सीजन, बीमा कंपनी पर ठोका 10.60 करोड़ रुपये के भुगतान का मुकदमा

मिशेल स्टार्क ने अपनी बीमा कंपनी पर ठोका 10.60 करोड़ का मुकदमा

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पिछले साल चोट के कारण आईपीएल न खेलने को लेकर अपनी बीमा कंपनी के खिलाफ 1.53 मिलियन डॉलर (10.60 करोड़ रुपये) पाने का दावा करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इस बीमाकर्ता ने स्टार्क के चोट की वजह से आईपीएल सीजन न खेल पाने का बीमा किया था।

स्टार्क को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान पिण्डली की चोट लगी थी और अगले टेस्ट में उन्होंने फिर से चोट लग गई थी और इस वजह से वह आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। 

फेयरफैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार्क ने पिछले हफ्ते विक्टोरियन काउंटी कोर्ट में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेलने के लिए हुई 1.80 मिलियन डॉलर (12.5 करोड़ रुपये) की डील को लेकर अपने बीमाकर्ता पर मुकदमा दायर किया है। 

हालांकि स्टार्क पिछले आईपीएल सीजन में एक भी गेंद नहीं फेंक पाए थे और 2019 का सीजन शुरू होन से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

स्टार्क ने अपने बीमाकर्ता पर दायर किया मुकदमा

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क का 1.53 मिलियन डॉलर (10.60 करोड़ रुपये) का बीमा था, जो चोट की वजह से आईपीएल का सीजन न खेल पाने पर प्रभावी होगा, स्टार्क ने इस पॉलिसी के लिए 97200 डॉलर का प्रीमियर भी भरा था, जो 27 फरवरी से 32 मार्च 2018 के बीच की अवधि को कवर करने वाली थी। 

याचिका के मुताबिक, बीमाकर्ता द्वारा उनकी पूरी मेडिकल जांच की गई थी और करार में पुरानी चोटों को लेकर कई निषेध थे।

स्टार्क ने लंदन के लॉयड सिंडिकेट पर मुकदमा कर रहे हैं, जो एक बीमा सेवाएं देने वाली कंपनी है, जो पारंपरिक बीमाकर्ताओं द्वारा दिए जाने वाले कवरेज के उलट, अद्वितीय परिस्थितियों में कवरेज प्रदान करती है।

इस बारे में न तो स्टार्क और न ही उनके मैनेजेर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है।

Open in app