स्टार किवी गेंदबाज मैक्लेंघन से फैन ने पूछा धोनी को लेकर सवाल, मिला ये शानदार जवाब

Mitchell McClenaghan: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मिशेल मैंक्लेंघन इन दिनों कोरोना की वजह से एकांतवास में हैं, उन्होंने धोनी को लेकर पूछे सवाल का दिया यूं जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 22, 2020 16:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देमिशेल मैंक्लेंघन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं मैंक्लेंघन हाल ही में पाकिस्तान से पीएसएल खेलकर लौटे हैं

एमएस धोनी पिछले दशक के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में एक रहे हैं और इस दौरान मैदान पर कई स्टार गेंदबाजों के साथ उनकी रोचक भिड़ंत हुई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेंघन भी उन्हीं गेंदबाजों में से एक हैं, जिनका धोनी से कई मैचों में आमना-सामना हुआ, जिनमें आईपीएल के मैच भी शामिल हैं। 

न्यूजीलैंड का ये पेसर पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलकर लौटने के बाद से सेल्फ क्वॉरंटाइन (स्व पृथक) में है। हाल ही में मैक्लेंघन से ट्विटर पर फैंस के सवाल-जवाब सेशन के दौरान जब धोनी की कुछ शब्दों में व्याख्या करने को कहा गया, तो उन्होंने कहा, 'बल्कि उन्हें गेंदबाजी मत करो।'  

38 वर्षीय धोनी भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में खेले थे। उनकी नजरें आईपीएल 2020 से भारतीय टीम के लिए वापसी करने पर हैं। लेकिन ये लीग कोरोना की वजह से 15 अप्रैल तक स्थगित हो गई है, जिसे 29 मार्च से शुरू होना था।  

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि धोनी के लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा।

गावस्कर ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं निश्चित तौर पर धोनी को भारत की वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। टीम आगे बढ़ चुकी है। धोनी बड़ी घोषणाएं करने वाले व्यक्ति नहीं, इसलिए वह शांतिपूर्वक खेल को अलविदा कह देंगे।' 

टॅग्स :एमएस धोनीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या