इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने दीवार पर मुक्का मार तोड़ी उंगली, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की इस हरकत को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ‘बेवकूफाना’ करार दिया।

By भाषा | Published: October 17, 2019 1:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।दीवार पर मुक्का मारने के कारण ऑलराउंडर के दाएं हाथ में चोट लग गई है।

सिडनी, 17 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि दीवार पर मुक्का मारने के कारण उनके दाएं हाथ में चोट लग गई है। उनकी इस हरकत को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने ‘बेवकूफाना’ करार दिया।

पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्श ने रविवार को तस्मानिया के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच में 53 रन पर आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दीवार पर अपना गुस्सा निकाला। इससे उनके हाथ पर चोट लग गई। स्कैन से पता चला है कि हाथ में फ्रैक्चर हो गया है।

मार्श ने इसके बाद अपनी हरकत के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक खेल से बाहर रहना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 21 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

मार्श ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी बीच की उंगली पर चोट लगी है, कलाई के ठीक नीचे फ्रैक्चर हुआ है।’’ क्या उन्होंने इस संबंध में लैंगर से बात की? इस सवाल पर मार्श ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे कहा कि तुम असल में बेवकूफ हो।’’

मार्श ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अच्छा सबक है। उम्मीद है इससे दूसरे लोग भी सबक लेंगे। आखिर में यह क्रिकेट का खेल है। कुछ अवसरों पर आप चूक जाते हो तो कभी आउट हो जाते हो। इसके लिए आप दीवार पर गुस्सा नहीं उतार सकते।’’

टॅग्स :मिशेल मार्शऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या