पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल जॉनसन बने एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य

Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट में 313 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को एमसीसी का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है

By भाषा | Published: August 19, 2019 2:52 PM

Open in App

लंदन, 19 अगस्त: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है। क्लब ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ छूटे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रविवार को यह घोषणा की।

एमसीसी ने अपने ट्विटर पेज पर भी लिखा, ‘‘एमसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज मिशेल जॉनसन को क्लब की मानद आजीवन सदस्यता सौंपने की घोषणा की है।’’ जॉनसन ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 73 टेस्ट मैचों में 28.40 की औसत से 313 विकेट लिये।

उन्होंने कहा कि इस सम्मान से वह अभिभूत हैं। जॉनसन ने कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां लॉर्ड्स पर मानद आजीवन सदस्य के रूप में बैठूंगा। मैं इस सम्मान से अभिभूत हूं। एमसीसी से मान्यता पाकर अच्छा लग रहा है। मैं इसको पाकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’

इस तेज गेंदबाज ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पदार्पण किया था और एक दशक तक खेलने के बाद 2015 में उन्होंने संन्यास ले लिया था। वह ऑस्ट्रेलिया की 2007 और 2015 की विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रहे। जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 153 वनडे में 239 विकेट और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 38 विकेट लिये। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या