मिस्बाह ने किया वहाब, आमिर, हसन अली जैसे स्टार गेंदबाजों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाने का बचाव, बताया क्यों किया ऐसा

Misbah Ul Haq: पाकिस्तान कोच मिस्बाह उल हक ने केंद्रीय करार लिस्ट से स्टार तेज गेंदबाजों वहाब, आमिर और हसन अली जैसे स्टार तेज गेंदबाजों को बाहर करने के फैसले का बचाव किया है

By भाषा | Updated: May 14, 2020 13:25 IST2020-05-14T13:24:31+5:302020-05-14T13:25:16+5:30

Misbah defends axing of senior players from PCB central contracts list | मिस्बाह ने किया वहाब, आमिर, हसन अली जैसे स्टार गेंदबाजों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाने का बचाव, बताया क्यों किया ऐसा

मिस्बाह उल हक ने वहाब, आमिर और हसन अली को केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने का किया बचाव (File Photo)

Highlightsपीसीबी ने वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और हसन अली को केंद्रीय अनुबंध से हटायामिस्बाह उल हक ने कहा कि इन तीनों के नाम पर चयन के लिए अब भी विचार किया जाएगा

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने वरिष्ठ तेज गेंदबाजों वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और हसन अली को केंद्रीय अनुबंध से हटाने के फैसले का बचाव किया। अनुबंध सूची से कई सीनियर खिलाड़ियों को हटाने के लिये आलोचना झेल रहे मिस्बाह ने कहा कि इन तीनों के नाम पर अब भी चयन के लिये विचार किया जाएगा।

हसन सूची से हटाये जाने से अधिक निराश दिखे। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया लेकिन तुरंत ही उसे हटा भी दिया। मिस्बाह ने कहा कि पिछले प्रदर्शन और राष्ट्रीय टीम के भविष्य के कार्यक्रम को देखते हुए सही फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि हसन विश्व कप के बाद से ही चोटों से जूझ रहे थे और इसलिए उन्हें अनुबंध सूची से हटाया गया।

मिस्बाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने आमिर, हसन और वहाब को बाहर करने का कड़ा फैसला किया। हसन चोट के कारण अधिकतर सत्र में नहीं खेल पाये जबकि आमिर और वहाब ने केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने का फैसला किया और इसलिए उन्हें बाहर करने का फैसला सही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आमिर और वहाब हालांकि अनुभवी गेंदबाज हैं और वे चयन के दावेदारों में शामिल रहेंगे क्योंकि हमारा मानना है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में योगदान दे सकते हैं और इसके साथ ही हमारे युवा तेज गेंदबाजों के लिये मेंटोर का काम कर सकते हैं। ’’ हसन पसली में फ्रैक्चर के कारण पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे जबकि अधिकतर का मानना है कि वहाब और आमिर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सजा दी गयी।

Open in app