माइकल वॉन ने बकरे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सेल्फी विद विराट', नाराज हुए भारतीय फैंस

Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बकरे के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, सेल्फी विद विराट कोहली, भारतीय फैंस भड़के

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 31, 2018 11:43 IST2018-10-31T11:41:02+5:302018-10-31T11:43:41+5:30

Michael Vaughan shares pic with goat, calling it selfie with Virat Kohli, irks indian fans | माइकल वॉन ने बकरे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सेल्फी विद विराट', नाराज हुए भारतीय फैंस

माइकल वॉन ने बकरे के साथ तस्वीर पर लिखा, सेल्फी विद विराट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जबर्दस्त फॉर्म से प्रभावित होकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही में ट्विटर पर उन्हें GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) की उपाधि दी थी। वॉन ने कोहली को ये उपलब्धि पुणे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 38वां वनडे शतक लगाने के बाद दी थी। लेकिन अब माइकल वॉन ने अपने बर्थडे पर कुछ ऐसा किया, जिससे कोहली के फैंस भड़क गए।

दरअसल, सोमवार (29 अक्टूबर) को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे माइकल वॉन ने एक असली बकरे (GOAT) के साथ सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'सेल्फी विद विराट (विराट के साथ सेल्फी)।'

View this post on Instagram

लेकिन वॉन का ये अंदाज भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली को इस अंदाज में ट्रोल करने की माइकल की कोशिश के लिए उनकी कड़ी आलोचना की।

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले तीन वनडे में लगातार तीन शतक जड़े और वह भारत के लिए लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

कोहली ने पहले मैच में 140 रन बनाए, जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 157 रन की नाबाद पारी खेली और फिर तीसरे वनडे में 107 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली ने दूसरे वनडे के दौरान महज 205 पारियों में अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए और वह सचिन तेंदुलकर (259 पारी) का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

Open in app