विराट कोहली जिस तरह करते हैं धोनी की टीम में मौजूदगी का सम्मान, उससे प्रभावित हसी ने कहा, 'कुछ लोगों को उनका होना लगता खतरा'

Virat Kohli, MS Dhoni: माइकल हसी ने कोहली और धोनी के रिश्ते की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह वर्तमान भारतीय कप्तान करते हैं पूर्व भारतीय कप्तान का सम्मान, वह वाकई काबिलेतारीफ है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 01, 2020 3:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली के कप्तान होने के बावजूद धोनी को टीम में मिले सम्मान की माइकल हसी ने की तारीफहसी ने कहा, 'कई बार कुछ लोग ऐसे व्यक्ति का टीम में होना खुद के लिए खतरा मानेंगे'

दिसंबर 2014 में एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास ले लिया था, जिसके बाद विराट कोहली को भारत का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने इस भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया।

जनवरी 2017 में धोनी ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्होंने वनडे और टी20 में खेलना जारी रखा, जिसके बाद तीनों फॉर्मेट में कोहली को कप्तान बनाया गया था। धोनी ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती लेकिन उनसे कोहली को कप्तानी के स्थानांतरण की प्रक्रिया बेहद आसान रही और इसमें कोई दिक्कत नहीं आई।

इस बात ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी को बहुत प्रभावित किया और कोहली टीम में धोनी की मौजूदगी का जिस तरह से सम्मान करते हैं, उन्होंने इस बात की तारीफ की।

कोहली और धोनी मैदान के अंदर और बाहर अच्छे दोस्त हैं (AFP)

माइकल हसी ने की धोनी को सम्मान देने के लिए कोहली की तारीफ

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हसी ने सोनी टेन के पिट स्टॉप फेसबुक पेज पर कहा, 'आपको विराट कोहली की जबर्दस्त तारीफ करनी होगी, अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी टीम में है। कई बार कुछ लोग ऐसे व्यक्ति का टीम में होना खुद के लिए खतरा मानेंगे।'

हसी ने कहा, 'लेकिन मेरे ख्याल से यहीं आपको कोहली को सलाम करने की जरूरत है क्योंकि आपको पता है कि उनका व्यक्तित्व ऐसा हो जो कहता है, नहीं, नहीं, मुझे ये व्यक्ति अपनी टीम में चाहिए। मैं इस व्यक्ति से सीख सकता हूं और एक बेहतर कप्तान बना सकता हूं और निश्चित तौर पर एक बेहतर टीम बना सकता हूं।'

एमएस धोनी भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के दौरान खेले थे। इसके बाद से धोनी के इंटरनेशनल करियर को लेकर जारी अटकलों के बावजूद माही ने इस पर चुप्पी साध रखी है। धोनी को आईपीए 2020 से वापसी करनी थी, लेकिन ये टी20 लीग कोरोना की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित है।

टॅग्स :एमएस धोनीविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या