नई दिल्ली, 10 मई: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच ने खेलने के विराट कोहली के फैसले से हैरान हैं। कोहली ने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी टीम सरे से खेलने के लिए अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से हटने का फैसला किया है।
क्लार्क ने कोहली के फैसले के प्रति हैरानी जताते हुए कहा, 'देखिए, मैं बहुत हैरान हूं। मुझे नहीं पता कि विराट की क्या पसंद है, लेकिन मैं वाकई हैरान हूं। मेरे ख्याल से टेस्ट मैच, टेस्ट मैच होता है। मुझे इसकी परवाह नहीं करता कि आप किसके खिलाफ खेल रहे हैं, ये पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।'
कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्लार्क ने कहा, 'मुझे अब भी लगता है कि विराट सरे के लिए कुछ मैच खेलकर जो पाना चाहते हैं वह हासिल कर सकते हैं और फिर वापस जाकर टेस्ट मैच खेल सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'कार्यक्रम में थोड़ा गैप है, जिससे उन्हें ऐसा करने का मौका मिल सकता है। इससे वह सरे के लिए कुछ मैच मिस करेंगे।' (पढ़ें: BCCI ने आयरलैंड के खिलाफ चुना कोहली को कप्तान, पर फंसा उनके खेलने पर पेंच)
अपनी कप्तानी में 2015 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले क्लार्क ने कहा, 'मेरे पूरे करियर में मैंने देश के लिए खेलने को तवज्जो दी। मैंने देश के लिए खेलने के लिए किसी भी टीम और फ्रेंचाइजी को छोड़ दिया। अपने देश के लिए खेलना दुनिया में सबसे खास बात होती है। आप जिस भी टीम के खिलाफ खेलें, लेकिन यही आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।' (पढ़ें: कोहली नहीं खेलेंगे आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच! BCCI के एक फैसले से पैदा हुई गफलत)
विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में सरे के साथ खेलने के लिए करार किया है। कोहली के इस निर्णय को प्रशासकों की समिति (सीओए) का समर्थन प्राप्त है। टीम इंडिया इस साल जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी और कोहली का इंग्लैंड में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
2014 के इंग्लैंड दौरे में कोहली ने पांच टेस्ट मैचों में 13.40 की औसत से महज 134 रन ही बनाए थे, जिसमें एक बार भी वह 50 का स्कोर नहीं बना पाए थे। इसी को देखते हुए कोहली ने इस बार की दौरे की तैयारियों के लिए सरे के साथ खेलने का करार किया है।