MI vs RR, IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। एमआई ने 14 मुकाबले जीते हैं, राजस्थान रॉयल्स 12 मैच अपने नाम करने में सफल रही है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

By रुस्तम राणा | Updated: April 30, 2023 16:10 IST2023-04-30T16:02:23+5:302023-04-30T16:10:11+5:30

MI vs RR, IPL 2023 Head-to-Head, records, ahead of Mumbai Indians vs Rajasthan Royals | MI vs RR, IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

MI vs RR, IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Highlightsआईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैंजिसमें एमआई ने 14 मुकाबले और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैंवानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच हुए हैं, जिसमें 4 जीत के साथ मुंबई आगे है

MI vs RR, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार शाम का मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला जाएगा। इस मुकाबले को दोनों टीमें जीतना चाहेंगी। प्वाइंट टेबल पर जहां मुंबई इंडियंस नौवें स्थान पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स दूसरे पायदान पर काबिज है। यदि यह मुकाबला आरआर जीतती है तो वह गुजरात टाइटंस को पछाड़कर नंबर एक पर पहुंच जाएगी। ऐसे में संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम का इरादा यही होगा। 

IPL 2023 में अब तक खराब रहा है MI का प्रदर्शन

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरूआत खराब रही। हालांकि बीच में टीम ने 7 में से 3 मुकाबले जीते भी। लेकिन उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन आज राजस्थान के खिलाफ टीम का मुकाबला उनके घरेलू मैदान में है। ऐसे में टीम अपने घर पर विरोधी खेमे पर जरूर हावी होना चाहेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच क्या कहते हैं रिकॉर्ड्स- 

अब तक हुए मुकाबलों में RR पर हावी रही है MI

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। एमआई ने 14 मुकाबले जीते हैं, राजस्थान रॉयल्स 12 मैच अपने नाम करने में सफल रही है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच हुए हैं, जिसमें 4 जीत के साथ मुंबई आगे है और राजस्थान के खाते में 3 मैच ही आए हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं - 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय , शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, डुआन जानसन, संदीप वारियर, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बाउल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, अब्दुल बासित, आकाश वशिष्ठ, डोनावोन फरेरा, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, रियान पराग, जो रूट, एडम ज़म्पा, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौर
 

Open in app