MI vs CSK: रोहित शर्मा के नाबाद शतक के बावजूद मुंबई की हार, 20 रनों से जीता चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2024 में रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स 20 रनों से जीता। सीएसके द्वारा मिले 207 रनों के लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। 

By रुस्तम राणा | Published: April 14, 2024 11:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देसीएसके द्वारा मिले 207 रनों के लक्ष्य के सामने MI 20 ओवर में 186/6 रन ही बना सकी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले से निकला आईपीएल 2024 का तीसरा शतकशर्मा ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली

MI vs CSK, IPL 2024: 'तेरी जीत से ज्यादा मेरे शतक के चर्चे....', जी हां रोहित शर्मा के लिए ये लाइन सटीक बैठती हैं। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए नाबाद शतक बनाया, लेकिन बावजूद मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से जीता। सीएसके द्वारा मिले 207 रनों के लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। सीएसके के पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। एमआई  के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रोमारियो शेफर्ड पथिराना की गेंद के शिकार हुए। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओर जहां मुंबई इंडियंस के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे, तो दूसरी ओर रोहित शर्मा टिके रहे और ताबड़तोड़ रन बनाते रहे। उन्होंने 61 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह आईपीएल 2024 का तीसरा शतक है।  शर्मा ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा 31 रन बनाकर टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जब रोहित और तिलक क्रीज पर थे तो एक वक्त ऐसा लगा की एमआई यह मुकाबला जीत जाएगा। लेकिन पथिराना ने ऐसा होने नहीं दिया। हालांकि एमआई की शुरुआत अच्छी हुई थी। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप निभाई। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज (69) और शिवम दुबे  (66) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम चार गेंदों में 20 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 

टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए, लेकिन टीम के लिए वे मंहगे भी साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 14.30 की इकॉनोमी से गेंदबाजी करते हुए 43 रन खाए हैं। उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 2 ओवर में 33 रन लुटाए, जो टीम के लिए बेहद महंगे साबित हुए। गेराल्ड कोइट्जी को एक विकेट मिला। 

 

टॅग्स :आईपीएल 2024मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या