Ind Vs West Indies: जानिए, भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई वेस्टइंडीज टीम के हर खिलाड़ी के बारे में

वेस्टइंडीज की टीम भारत आ चुकी है और उसे यहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2018 15:28 IST2018-10-01T15:25:20+5:302018-10-01T15:28:25+5:30

meet all the west indies players and their stats who will face india in test series | Ind Vs West Indies: जानिए, भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई वेस्टइंडीज टीम के हर खिलाड़ी के बारे में

जेसन होल्डर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम और फैंस की नजरे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम भारत आ चुकी है और उसे यहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। हालांकि, सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम का चयन बाद में होगा।  

बहरहाल, हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्ट सीरीज के लिए पिछले ही हफ्ते भारत आई 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम के बारे में जिसे 4 अक्टूबर से पहला टेस्ट खेलना है।

1. जेसन होल्डर: करीब 6 फीट और 7 इंच लंबे जेसन होल्डर को टेस्ट डेब्यू के एक साल बाद ही वेस्टइंडीज का कप्तान बना दिया गया। जेसन तब केवल 23 साल के थे। वेस्टइंडीज टीम तब कई मुश्किलों और विवादों से घिरी थी। हालांकि, जेसन तमाम चुनौतियों के बीच कैरेबियाई क्रिकेट को संभालने में कामयाब रहे। जेसन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2017 में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। जेसन तेज गेंदबाज के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी करते हैं। 34 टेस्ट में उनका बैटिंग औसत 30 के करीब है। जेसन के नाम 34 टेस्ट में 81 विकेट हैं।

2. सुनील एम्ब्रिस: अभी बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में शतक ठोकने वाला यह बल्लेबाज भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। सुनील ने हालांकि केवल 2 टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 25 रन हैं। बता दें कि एम्ब्रिस टेस्ट में बिना खाता खोले हिट-विकेट आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं। एम्ब्रिस चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर थे और अब वापसी कर रहे हैं।

3. देवेंद्र बिशू: अब तक 32 टेस्ट मैचों में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके लेग स्पिन गेंदबाद बिशू को भारतीय पिचें रास आ सकती हैं। बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और उसी साल आईसीसी द्वारा उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर चुने गये थे। बिशू ने 32 टेस्ट में 647 रन और 106 विकेट झटके हैं।

4. क्रेग ब्रैथवेट: कैरेबियाई टीम में ब्रैथवेट संभवत: सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। ब्रैथवेट ने अब तक 49 टेस्ट खेले हैं और उनके नाम 3263 रन हैं। ऐसे में 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रैथवेट राजकोट में अपना 50वां टेस्ट खेलेंगे। ब्रैथवेट ने 14 विकेट भी अब तक झटके हैं।

5. रोस्टन चेज: एक ऑलराउंडर के रूप में पहचान बनाने वाले चेज ऑफ स्पिन गेंदबाजी से मैच में अहम मोड़ लाने का माद्दा रखते हैं। चेज ने अपने करियर में अब तक 22 टेस्ट खेले हैं और 37 विकेट भी झटके हैं। चेज ने 2016 में भारत के ही खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस सीरीज में अपने दूसरे मैच में चेज ने 121 रन देकर न केवल 5 विकेट झटके थे बल्कि दूसरी पारी में 137 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। वह मैच ड्रॉ रहा था।

6. शेन डॉवरिक (विकेटकीपर): वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 23 मैचों में 1034 रन बनाए हैं। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले डॉवरिक के नाम 7 अर्धशतक और 2 शतक हैं। उन्होंने 25 कैच और 5 स्टंप आउट किये हैं।

7. शेनॉन गैब्रियल: त्रिनिदाद के इस तेज गेंदबाज ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक 111 टेस्ट में 37 विकेट लेने वाले गैब्रियल उन कुछ कैरेबियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें भारत में खेलने का अनुभव है।

8. जैमार हैमिल्टन: विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करने वाले हैमिल्टन को अभी अपना टेस्ट डेब्यू करना है। वह हालांकि, वींडिज-ए टीम के सदस्य रहे हैं। 28 साल के इस खिलाड़ी के नाम 43 लिस्ट-ए और 71 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है।

9. शिमरॉन हेटमिर: यह युवा बल्लेबाज 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम का कप्तान था। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले हेटमिर के पास 6 मैचों का अनुभव है और उन्होंने कुल 322 रन बनाये हैं। इसमें 2 अर्धशतक हैं।

10. शाइ होप: साल-2015 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से टेस्ट डेब्यू करने वाले होप वेस्टइंडीज के भविष्य के अहम बल्लेबाज माने जा रहे हैं। अब तक 22 मैचों में 1210 रन बना चुके होप पिछले साल उस समय खूब सुर्खियों  में आये थे जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका था। लीड्स में खेले गये उस मैच में कैरेबियाई टीम 5 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। होप के नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं।

11. शेरमन लुइस: विंडवार्ड आईलैंड से आने वाले लुइस मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। लुइस ने अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर इसी साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज-ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। लुइस ने इस दौरे में भारत-ए के खिलाफ चारदिवसीय मैच में दोनों पारियों में चार-चार विकेट झटके थे।

12. कीमो पॉल: इसी साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज पॉल ने केवल एक मैच खेला है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पॉल ने तीन विकेट झटके थे। वह 2016 में भी अडंर-19 वर्ल्ड में कैरेबियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

13. कीरन पॉवेल: साल-2011 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 28 साल के पॉवेल के नाम 36 मैचों में 1881 रन हैं। इसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक हैं। पॉवेल बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। पॉवेल बेसबॉल में भी अपना करियर आजमा चुके हैं।

14. केमार रोच: अब तक 48 टेस्ट मैचों में 163 विकेट ले चुके तेज गेंदबाज रोच मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी और बेहतरीन बॉलर हैं। बारबाडोस के रोच ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। रोच के नाम 735 रन भी हैं।

15. जोमेल वैरिकन: बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वैरिकन ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 11 विकेट हैं।

Open in app