MCG India vs Australia: जीत के लिए कुछ भी करेगा?, पीठ की चोट की चिंता नहीं, मिशेल स्टार्क बोले- अगर जरूरत हुई तो 20 ओवर गेंदबाजी करूंगा

MCG India vs Australia: अगर मुझे कल 20 (ओवर) फेंकने की जरूरत होगी, तो मैं 20 ओवर गेंदबाजी करूंगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2024 20:55 IST2024-12-29T20:54:44+5:302024-12-29T20:55:58+5:30

MCG India vs Australia 2024 LIVE 30 dec Mitchell Starc said needed bowl 20 overs Will do anything win No worries about back injury | MCG India vs Australia: जीत के लिए कुछ भी करेगा?, पीठ की चोट की चिंता नहीं, मिशेल स्टार्क बोले- अगर जरूरत हुई तो 20 ओवर गेंदबाजी करूंगा

file photo

Highlightsहम देखेंगे कि यह मैच कैसे आगे बढ़ता है। मैं दूसरी पारी के लिए बिल्कुल तैयार हूं।आपको उनकी सोच पर भरोसा करना होगा।

MCG India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पीठ की अपनी चोट की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि वह फिट हैं और भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को अगर जरूरत हुई तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट मैदान में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को अपनी पीठ को सहलाते हुए देखा गया। स्टार्क ने रविवार को चौथे दिन के खेल के बाद ‘एबीसी नेटवर्क’ से कहा, ‘‘ हमारे पास कल 98 ओवर हैं और हम देखेंगे कि यह मैच कैसे आगे बढ़ता है। मैं दूसरी पारी के लिए बिल्कुल तैयार हूं।

यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो मुझे परेशान कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी अपनी पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है। अगर मुझे कल 20 (ओवर) फेंकने की जरूरत होगी, तो मैं 20 ओवर गेंदबाजी करूंगा। ’’ यह मैच बराबरी पर है और ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन नौ विकेट पर 228 रन बनाकर 333 रन की बढ़त बना ली है।

और एक दिन का खेल बाकी है। स्टार्क से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया को जीत का अधिक मौका बनाने के लिए पारी घोषित कर देना चाहिये थी तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह (कप्तान) पैट कमिंस से पूछना होगा... आपको उनकी सोच पर भरोसा करना होगा।’’ 

Open in app