टीम इंडिया में पहली बार मिला इस 21 वर्षीय युवा स्पिनर को मौका, BCCI ने बताई चुनने की वजह

Mayank Markande: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पहली बार 21 वर्षीय युवा स्पिनर को चुना है, जो मुंबई के लिए खेल चुका है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 15, 2019 6:55 PM

Open in App

बीसीसीआई ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया है। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से 13 मार्च तक दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा।

21 वर्षीय मयंक पंजाब के युवा लेग स्पिनर हैं, जो पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब उन्हें इसका इनाम भारतीय टीम में जगह के तौर पर मिला है। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। 

अपने चयन से कुछ घंटे पहले ही मयंक ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिनी मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए भारत-ए को पारी और 68 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। 

एमएसके प्रसाद ने बताया, क्यों मिला मयंक मार्कंडे को मौका

मयंक मार्कंडेय को पहली बार मौका देने के बारे में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, 'हम मयंक मार्कंडे को बैकअप स्पिनर के तौर पर देख रहे हैं। हम उन्हें इंडिया-ए के जरिए मौका देकर आगे बढ़ा रहे हैं और आज उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं। इसलिए हम उन्हें मौका देना चाहते हैं और वह हमारे बैकअप स्पिनर होंगे।'

मयंक मार्कंडे ने आईपीएल 2018 में दमदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में 15 विकेट झटके थे। मंयक ने अब तक 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 21.26 के औसत से 34 विकेट लिए हैं, जिनमें तीन बार पारी में पांच विकेट लेना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 22 लिस्ट-ए मैचों में 19.97 की औसत से 45 विकेट झटके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडे।

टॅग्स :मयंक मार्कंडेभारत Vs ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या