मयंक अग्रवाल का जोरदार शतक, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को 102 रन से रौंदा

Mayank Agarwal: भारत-ए ने मयंक अग्रवाल के दमदार शतक की बदौलत इंग्लैंड लायंस को 102 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 27, 2018 12:01 PM2018-06-27T12:01:17+5:302018-06-27T12:05:42+5:30

Mayank Agarwal scores century, As India A beat England Lions by 102 Runs | मयंक अग्रवाल का जोरदार शतक, भारत-ए ने इंग्लैंड लायंस को 102 रन से रौंदा

मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जड़ा शतक

googleNewsNext

लीसेस्टर, 27 जून: ओपनर मयंक अग्रवार के शानदार शतक और शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत-ए ने ट्राई नेशन सीरीज के तीसरे मैच में मंगलवार को इंग्लैंड लायंस को 102 रन से हरा दिया। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ 112 रन की जोरदार पारी खेलने के बाद मयंक अग्रवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भी 102 रन बनाए और भारत-ए ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 309 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में शार्दुल ठाकुर (53/3) की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड लायंस की टीम 41.3 ओवर में 207 रन पर सिमट गई।  इस टूर्नामेंट में अब भारत-ए तीन मैचों में 4 अंकों के साथ इंग्लैंड लायंस की बराबरी पर पहुंच गया है। 

मयंक अग्रवाल ने इस दौरे पर अपना तीसरा शतक ठोका। उन्हें 72 रन की पारी खेलने वाले शुभमन गिल और 69 रन की पारी खेलने वाले हनुमा विहारी का अच्छा साथ मिला। पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, जिसकी वजह से गिल ने ओपनिंग की। अभी ये साफ नहीं है कि पृथ्वी शॉ को आराम दिया गया था या चोट की वजह से नहीं खिलाया गया। 

पढ़ें: वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मयंक अग्रवाल, शुभमन, दीपक चाहर का धमाल, भारत ने 7 विकेट से हराया

अग्रवाल ने अपनी जोरदार फॉर्म बरकरार रखी और वह अब लीसेस्टरशर के खिलाफ 151, वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 112 और अब इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन की पारी खेल चुके हैं। अग्रवाल ने अपनी 104 गेंदों की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़े जबकि शुभगन गिल ने 80 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए।

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की। हनुमा विहारी ने हालांकि 69 रन की पारी खएली लेकिन उन्होंने इसके लिए 93 गेंदें लीं। आखिरी में दीपक हुड्डा ने 33 रन की तेज पारी खेलते हुए भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।

पढ़ें: 140 सालों के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड ने पहली बार किया ऐसा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया यह कारनामा

इसके बाद शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और उसकी पूरी टीम 207 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड लायंस का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। भारत-ए के लिए शार्दुल के 3 विकेट के अलावा खलील अहमद ने 2 जबकि प्रासिध कृष्णा, क्रुनाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app