जापान के बाद ब्रिटेन की आर्थिक रफ्तार हुई धीमी, 2023 में तकनीकी मंदी से गुजरा यूके, GDP इतने फीसद फिसली

By आकाश चौरसिया | Published: February 15, 2024 03:18 PM2024-02-15T15:18:41+5:302024-02-15T15:28:59+5:30

जापान के बाद यूके की भी अर्थव्यवस्था को साल 2023 की दूसरी छमाही में तकनीकी मंदी से दो-चार होना पड़ा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के गुरुवार के आंकड़े सामने आए हैं जिसमें चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद 0.3 फीसदी गिर गया।

After Japan, Britain's economic pace slows down, UK goes through technical recession in 2023 | जापान के बाद ब्रिटेन की आर्थिक रफ्तार हुई धीमी, 2023 में तकनीकी मंदी से गुजरा यूके, GDP इतने फीसद फिसली

फाइल फोटो

Highlightsजापान के बाद यूके की भी अर्थव्यवस्था में आई तकनीकी मंदीअर्थशास्त्रियों ने बताया कि दो तिमाही में यह एक तरह की तकनीकी मंदी आईयूके के बाजार में कम ही गिरावट देखने को मिली और इस दौरा में भी यह स्थिर मंदी साबित हुई

नई दिल्ली: जापान के बाद यूके की भी अर्थव्यवस्था को साल 2023 की दूसरी छमाही में तकनीकी मंदी से दो-चार होना पड़ा था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के गुरुवार के आंकड़े सामने आए हैं जिसमें चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद 0.3 फीसदी गिर गया, जो अर्थशास्त्रियों के पूर्वानुमान से 0.1 फीसदी अधिक रही। पिछले तीन महीनों में इसमें अपरिवर्तित 0.1 फीसद की गिरावट देखने को मिली।

अर्थशास्त्रियों ने इस बात को रेखांकित करते हुए ने बताया कि दो तिमाही में यह एक तरह की तकनीकी मंदी थी, लेकिन देश को इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, इस कारण यूके के बाजार में कम ही गिरावट देखने को मिली और इस दौरा में भी यह स्थिर मंदी साबित हुई। इससे यूके को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। फिर भी इससे बैंक ऑफ इंग्लैंड पर 16 साल के उच्चतम स्तर से ब्याज दरों में कटौती करने का दबाव बढ़ सकता है।

इसके उलट आम चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री ऋिषी सुनक ने दावा किया था कि आगामी चुनाव ये अर्थव्यवस्था अच्छा परफॉर्म करेगी। अब इस तरह सामने आए आंकड़ों को मुद्दा बनाकर विपक्षी पार्टी यूके की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव सरकार पर जरुर हमलावर हो जाएगी। इससे सत्तारूढ़ दल को काफी नुकसान हो सकता है। ये आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब  वे दो विशेष चुनावों के दिन आते हैं जिसमें टोरी को भारी नुकसान होने की उम्मीद है, पार्टी राष्ट्रीय जनमत सर्वेक्षण में लेबर से लगभग 20 फीसदी अंक पीछे है। 

ब्रिटिश सरकार का परफॉर्मेंस
सुनक सरकार ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए 5 बिंदुओं पर काम करके देश की ग्रोथ को बढ़ाने का काम किया। हालांकि, हालांकि, ओएनएस के आंकड़े बताते हैं कि प्रधान मंत्री के रूप में उनके पहले पूर्ण वर्ष में ब्रिटेन स्थिर रहा। चौथी तिमाही की जीडीपी एक साल पहले की तुलना में 0.2 फीसद कम थी और 2023 में कुल मिलाकर वृद्धि केवल 0.1 फीसद थी।

Web Title: After Japan, Britain's economic pace slows down, UK goes through technical recession in 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे