Ashes 2021: ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने तोड़े कई रिकॉर्ड, दिन रात्रि टेस्ट मैच में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Marnus Labuschagne breaks Sir Don Bradman record:  मार्नस लाबुशेन ने 17 बार 50 प्लस का स्कोर खड़ा किया। डॉन ब्रेडमैन ने 20 टेस्ट मैच में 15 प्लस स्कोर किया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 17, 2021 1:44 PM

Open in App
ठळक मुद्दे20 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लाबुशेन ने 103 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल हैं, 305 गेंद का सामना किया। ब्रायन लारा ने 13 बार कारनामा किया है। सर विव रिचर्ड्स चौथे स्थान पर हैं।

Marnus Labuschagne breaks Sir Don Bradman record: मार्नस लाबुशेन (103) दिन रात्रि टेस्ट मैच में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। लाबुशेन ने डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया। 20 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

मार्नस लाबुशेन ने 17 बार 50 प्लस का स्कोर खड़ा किया। डॉन ब्रेडमैन ने 20 टेस्ट मैच में 15 प्लस स्कोर किया था। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 13 बार कारनामा किया है। सर विव रिचर्ड्स चौथे स्थान पर हैं। लाबुशेन ने 103 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल हैं, 305 गेंद का सामना किया। 

20 टेस्ट के 34 पारी में 2000 रन पूरे किए। लाबुशेन ऐसा करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई तेज बल्लेबाज हैं। डॉन ब्रेडमैन ने 22 पारी, जॉर्ज हेडली ने 32 पारी, हबर्ट सुटक्लिफ ने 33 पारी और माइकल हस्सी ने 33 पारी में 2000 रन पूरे किए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 221 रन से की उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला। लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया।

इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन की गेंद पर कैच आउट हो गये लेकिन रिप्ले में दिखा नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया। वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर पगबाधा हो गये। लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किये।

उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है। लाबुशेन ने अब एडीलेड ओवल में लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाए हैं, उनका औसत लगभग 100 है।

ऑस्ट्रेलिया अपना नौवां दिन-रात्रि मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीते हैं। पहले टेस्ट शतक बनाने वाले ट्रैविस हेड,  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गेंद पर बोल्ड हो गये। उन्होंने 18 रन बनाये। कैमरून ग्रीन को बेन स्टोक्स द्वारा बोल्ड किया ।  

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डमार्नस लाबुशेन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या