Ind vs Aus: गिलेस्पी की ऑस्ट्रेलिया को सलाह, 'कोहली को हर रन के लिए मेहनत कराओ'

Virat Kohli: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए योजना बनानी चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 04, 2018 4:31 PM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर होंगे। अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली जबर्दस्त फॉर्म में रहे था और चार टेस्ट शतक जड़ते हुए 692 रन ठोक दिए थे। 

कोहली को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम  हर पैंतरे आजमने को तैयार है। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कोहली से निपटने के लिए अपनी टीम को कुछ सलाह दी है। 

गिलेस्पी ने कहा है कि कोहली को आसानी से रन नहीं बनाने दिया जा सकता है और मेजबान टीम को उन्हें हर एक रन के लिए कड़ी मेहनत करवानी चाहिए। गिलेस्पी ने ESPNcricinfo से कहा, 'आपको पहली गेंद से ही सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर उन्होंने (कोहली) ने 20 गेंदें खेल लीं और उन्होंने 10-15 रन बना लिए तो वह बड़ा स्कोर बनाते हैं। और इसलिए शुरू में प्रभाव डालना जरूरी है। कोहली के खिलाफ वॉर्म-अप गेंदें नहीं हो सकती हैं।'  

वर्तमान में सेसेक्स काउंटी की कोचिंग कर रहे 43 वर्षीय गिलेस्पी ने कहा, 'उन्हें (कोहली) हॉफ वॉली, लेग साइड या कट शॉट जैसे आसान शॉट खेलने की अनुमति न दें। अगर वह रन बना रहे हैं तो उन्हें हर एक रन के लिए मेहतन कराइए, उन्हें अच्छा शॉट खेलना दीजिए और उन्हें खतरा उठाने दीजिए।'

वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की नजरें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जिताने पर होगी। कोहली ने टेस्ट सीरीज से पहले हाल ही में कहा था कि उन्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है और उनकी कोशिश भारत को हर हाल में जीत दिलाने की होगी। 

विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचों में 5 शतक की मदद से 992 रन बनाए हैं। कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 54 के औसत से 24 शतकों और 19 अर्धशतकों की मदद से 6331 रन बनाए हैं।    

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या