MA Chidambaram Stadium IPL 2025: चेपक की पिच और किंग कोहली के सामने मुश्किल हालात?, शेन वाटसन ने कहा- कोई गलती नहीं करें, चेपक एक किला

MA Chidambaram Stadium IPL 2025: नूर अहमद के सुपरकिंग्स के लिए पहले ही मैच में इतने प्रभावशाली प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास ही बढ़ेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2025 12:30 IST2025-03-28T12:28:52+5:302025-03-28T12:30:28+5:30

MA Chidambaram Stadium IPL 2025 live score Chepauk pitc situation King Kohli Shane Watson said make no mistake Chepauk is a fortress | MA Chidambaram Stadium IPL 2025: चेपक की पिच और किंग कोहली के सामने मुश्किल हालात?, शेन वाटसन ने कहा- कोई गलती नहीं करें, चेपक एक किला

file photo

Highlightsकोई गलती नहीं करें - चेपक एक किला है।कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में यह बात सामने आई। आरसीबी को अपने टीम संयोजन में बदलाव करने की जरूरत होगी।

MA Chidambaram Stadium IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में चेपक की पिच की जरूरत के अनुसार अपने टीम संयोजन में बदलाव करना होगा। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत दर्ज की लेकिन वाटसन का मानना ​​है कि चेन्नई के खिलाफ उन्हें बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वाटसन ने ‘जियोस्टार’ पर कहा, ‘‘ आरसीबी के लिए चेपक में खेलना एक बड़ी चुनौती होगी, विशेषकर सुपरकिंग्स के पास मौजूद बेहतरीन गेंदबाजों को देखते हुए। सुपरकिंग्स की ताकत का मुकाबला करने के लिए आरसीबी को अपने टीम संयोजन में बदलाव करने की जरूरत होगी। लेकिन कोई गलती नहीं करें - चेपक एक किला है।’’

अपने आईपीएल करियर में सुपरकिंग्स और आरसीबी दोनों के लिए खेलने वाले वाटसन ने चेन्नई के पास बेहतरीन स्पिनरों की मौजूदगी को घरेलू मैदान पर उनके दबदबे का मुख्य कारण बताया। वाटसन ने कहा, ‘‘सुपरकिंग्स का पूरा ढांचा चेन्नई में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इर्द-गिर्द बना है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले तीनों स्पिनरों- अश्विन, जडेजा और नूर अहमद, को ही देखें। वे उस सतह पर वाकई बहुत उपयोगी साबित होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नूर अहमद के सुपरकिंग्स के लिए पहले ही मैच में इतने प्रभावशाली प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास ही बढ़ेगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास विकेट लेने का एक और विकल्प है।’’ राजस्थान रॉयल्स के 2008 के खिताबी अभियान का हिस्सा रहे वाटसन ने कहा कि उनकी पूर्व टीम के पास अच्छे स्पिन विकल्पों की कमी है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में यह बात सामने आई। 

Open in app