RCB vs LSG: इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच पर बारिश का साया, जानिए संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम लखनऊ के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 01, 2023 3:35 PM

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है

RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन शाम को 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल  प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। प्लेऑफ की संभावना को बरकरार रखने के लिए आरसीबी को मैच जीतना जरूरी है। वहीं लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर है और वह अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक चार मैच जीते हैं और चार हारे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 5 में जीत हासिल हुई है और तीन में हार।  अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस के कप्तान के रूप में वापसी करने की संभावना है। फॉफ डुप्लेसिस आठ मैचों में 422 रन बनाकर जबर्दस्त फॉर्म में हैं।

पिच और मौसम का हाल

लखनऊ की पिच को बल्लेबाजों के लिए मुश्किल माना जाता है। यहां रन बनाना आसान नहीं है। तेज गेंदबाजों को यहां खासतौर पर नई गेंद से काफी मदद मिलेगी। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर महज 152 है।  मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन तक लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी

हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। इन तीन मैचों में से दो में आरसीबी को जीत मिली है वहीं एक मैच लखनऊ ने अपने नाम किया है। आरसीबी की टीम लखनऊ के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी। वहीं लखनऊ की कोशिश आरसीबी पर जीत हासिल कर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी।

इन खिलाड़ियों पर नजर होगी

आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस आठ मैचों में 422 रन बना चुके हैं। विराट कोहली भी ने आठ मैच खेलकर 333 रन बनाए हैं। मैक्सवेल भी लय में हैं लेकिन इसके बाद की बल्लेबाजी आरसीबी के लिए सिरदर्द बन गई है। गेंदबाजी में सिराज अच्छा कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज 8 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिल रहा है।

लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें तो टीम फिलहाल 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ विशाल जीत हासिल की थी। एक बार फिर से सबकी नजर इस बात पर होगी कि क्विंटन डिकॉक की टीम में जगह बनती है या नहीं।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर/युधवीर सिंह चरक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई/कर्ण शर्मा, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज।

टॅग्स :आईपीएल 2023लखनऊ सुपरजायंट्सRCBकेएल राहुलविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिस
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या