LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने कहा, दूसरी पारी में थोड़ा और टर्न मिलेगा। उन्होंने कहा, इस मुकाबले के लिए हेज़लवुड मिला, और अनुज रावत को शाहबाज की जगह टीम में शामिल किया गया है।

By रुस्तम राणा | Published: May 01, 2023 7:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने बताया कि टीम में दो बदलाव किए गए हैंमुकाबले के लिए हेज़लवुड और अनुज रावत को टीम में शामिल किया गयाजबकि एलएसजी में अवेश खान की जगह गौतम को आज खिलाया जा रहा है

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने कहा, दूसरी पारी में थोड़ा और टर्न मिलेगा। उन्होंने कहा, इस मुकाबले के लिए हेज़लवुड को स्थान मिला, और अनुज रावत को शाहबाज की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिच कंडीशन को लेकर कहा कि हमारी टीम इस तरह की परिस्थितियों के लिए अच्छी तरह से अनुकूल है। 

वहीं एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि इस पिच पर दोनों टीमों के लिए कड़ी मेहनत होगी। उन्होंने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है। अवेश खान की जगह गौतम को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि यहां गति से अधिक स्पिन का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा, हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें कम स्कोर तक सीमित रखना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है :- 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयाश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

टॅग्स :आईपीएल 2023लखनऊ सुपरजायंट्सRCB
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या