LSG vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह और अय्यर की आतिशी पारी से पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

एलएसजी के घरेलु मैदान लखनऊ में खेले गए इस पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 172 रनों के लक्ष्य को 16.2 ओवर में अपने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

By रुस्तम राणा | Updated: April 1, 2025 23:09 IST2025-04-01T22:45:28+5:302025-04-01T23:09:10+5:30

LSG vs PBKS: Prabhsimran Singh and Iyer's fiery innings helped Punjab Kings beat Lucknow Super Giants by 8 wickets | LSG vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह और अय्यर की आतिशी पारी से पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

LSG vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह और अय्यर की आतिशी पारी से पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

Highlightsपंजाब किंग्स ने 172 रनों के लक्ष्य को 16.2 ओवर में अपने दो विकेट गंवाकर हासिल कियाप्रभसिमरन सिंह (69 रन) और कप्तान श्रेयस (नाबाद 52 रन) की अर्धशतकीय पारी खेलीPBKS अंक तालिका में दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंची

LSG vs PBKS, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। एलएसजी के घरेलु मैदान लखनऊ में खेले गए इस पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 172 रनों के लक्ष्य को 16.2 ओवर में अपने दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 

सिंह ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 गेंद में 69 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के 18वें सीजन में लगातार अपना दूसरा नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में पंजाब के कप्तान ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े। जबकि नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रनों का योगदान देकर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई। 

अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर अहमदाबाद में 11 रनों से कूटा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने अपना पहला विकेट प्रियांश आर्य (8 रन) के रूप में जल्दी खो दिया। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर दिग्वेश राठी ने उन्हें कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन इसके बाद पंजाब की टीम रुकी नहीं। प्रभसिमरन, अय्यर और नेहाल ने एलएसजी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई लगाई। 

इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद एलएसजी ने निकोलस पूरन और आयुष बढोनी के क्रमश: 44 और 41 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह को अपना विकेट दे दिया। मार्श अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। 

मारक्रम ने 28 (18 गेंदें) और अब्दुल समद ने 27 रन (12 बॉल) का योगदान दिया।  जबकि मिलर ने धीमा खेलता हुए 18 गेंदों में सिर्फ 19 रन जोड़े।     शेष बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन देकर 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

Open in app