LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर की तुलना ‘तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस’ से?, कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों से कहा- किसी मैच को हल्के में मत लेना

LSG vs PBKS Highlights: अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाये जिसके दम पर पंजाब ने 172 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2025 15:57 IST2025-04-02T15:55:40+5:302025-04-02T15:57:20+5:30

LSG vs PBKS Highlights Shreyas Iyer Rolls Royce in third gear Coach Ricky Ponting reminds players not take anything granted in IPL 2025 campaign | LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर की तुलना ‘तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस’ से?, कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों से कहा- किसी मैच को हल्के में मत लेना

file photo

Highlightsसलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाये।निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाये थे।

LSG vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना ‘तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस’ से की है । अपनी टीम से बातचीत में पोंटिंग ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि आईपीएल 2025 अभियान में कुछ भी हलके में नहीं लेना है। अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाये जिसके दम पर पंजाब ने 172 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया ।

सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाये जबकि निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जीत के बाद टीम बैठक में कहा ,‘‘ कप्तान ने फिर इसे आसान बना दिया । रॉल्स रॉयस अधिकांश समय तीसरे गियर में ही रही । इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है ।’’

अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाये थे। वह आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 149 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं । पोंटिंग ने टीम से कहा ,‘‘ कुछ भी हलके में नहीं लेना है । हमारा रवैया ठीक है और हम बतौर एक परिवार मेहनत करते रहेंगे । मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आयेगा ।’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिये । लॉकी फर्ग्युसन ने दूसरे ओवर में चार ही रन दिये । पावरप्ले के दो ओवरों में सात रन देकर एक विकेट चटकाया । पावरप्ले के बाद 35 रन देकर तीन विकेट । सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी चाहे पहला मैच खेल रहे हों या पहली बार मौका मिला हो, उनके योगदान में कमी नहीं है । यह लॉकी का पहला मैच था ।’’

 

Open in app