LSG vs CSK, IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ भी चला माही का बल्ला, सिर्फ 9 बॉल में बनाए नाबाद 28 रन

LSG vs CSK, IPL 2024: 18वें ओवर में एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने सिर्फ नौ गेंदों में 28 रन बनाकर सीएसके को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 176/6 रन का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिक निभाई।

By रुस्तम राणा | Published: April 19, 2024 9:52 PM

Open in App

LSG vs CSK, IPL 2024:एमएस धोनी ने आईपीएल के इस सीजन में अपनी छोटी और धमाकेदार पारी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा रखे हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बल्ले से फिर एकबार विरोधी टीम के गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। 18वें ओवर में एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने सिर्फ नौ गेंदों में 28 रन बनाकर सीएसके को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 176/6 रन का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिक निभाई। इसी के साथ बतौर विकेटकीपर आईपीएल में माही ने 5000 रन बनाए। 

स्ट्राइक बरकरार रखने के लिए आखिरी गेंद पर एक रन लेकर शुरुआत की, धोनी ने उन्नीसवें ओवर में छक्का और चौका लगाया और बीसवें में दो चौके लगाकर शुरुआती विकेट खोने के बावजूद चेन्नई की बल्लेबाजी पारी को मजबूत बनाया। सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 40 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली। उनकी इस अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा अंजिक्य रहाणे और मोइन खान ने टीम के लिए क्रमश: 36 और 30 रन जोड़े। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में धोनी ने पारी के 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ सिर्फ चार गेंदों पर 20 रन ठोके और टीम का स्कोर चार विकेट पर 206 रन कर दिया। धोनी का स्वागत ऑफ स्टंप के बाहर फुल डिलीवरी से किया गया, जिसे उन्होंने लॉन्ग ऑन के सिर के ऊपर से छह रन के लिए उछाल दिया।

इसके बाद स्टंप्स पर एक तेज गेंद डाली गई, धोनी ने इसे डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए उछाल दिया। दबाव में, हार्दिक ने पैड पर फुलटॉस फेंकी, धोनी ने इसे डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से उठाकर छक्कों की हैट्रिक बना दी। सीएसके यह मुकाबला 20 रन से ही जीता था। 

टॅग्स :आईपीएल 2024एमएस धोनीलखनऊ सुपरजायंट्सचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या