LSG IPL 2023: चार मैच में 11 विकेट चटकाए, लखनऊ सुपर जाइंट्स को लग सकता है झटका, तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ अंतिम चरण से बाहर होंगे!

LSG IPL 2023: तेज गेंदबाज ने अब तक सुपर जाइंट्स की ओर से चार मैच में 11 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान 8.12 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2023 04:14 PM2023-04-25T16:14:10+5:302023-04-25T16:14:59+5:30

LSG IPL 2023 Lucknow Super Giants pace spearhead Mark Wood may miss final phase due birth his child next month 11 wickets in four matches | LSG IPL 2023: चार मैच में 11 विकेट चटकाए, लखनऊ सुपर जाइंट्स को लग सकता है झटका, तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ अंतिम चरण से बाहर होंगे!

आईपीएल क्वालीफायर 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को होगा।

googleNewsNext
Highlightsबीमार होने के कारण टीम के पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए।जन्म के समय मौजूद रहने के लिए वुड आगामी हफ्तों में किसी समय स्वदेश लौटेंगे।आईपीएल क्वालीफायर 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को होगा।

LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मार्क वुड अगले महीने अपने बच्चे के जन्म के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण से बाहर रह सकते हैं।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक सुपर जाइंट्स की ओर से चार मैच में 11 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान 8.12 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। वह हालांकि बीमार होने के कारण टीम के पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार, ‘‘वुड और उनकी पत्नी मई के अंत में दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और बच्चे के जन्म के समय मौजूद रहने के लिए वुड आगामी हफ्तों में किसी समय स्वदेश लौटेंगे।’’ आईपीएल क्वालीफायर 23 और 26 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 28 मई को होगा।

इंग्लैंड को आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद एक जून से लार्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी इससे पहले कह चुके हैं कि इस मुकाबले की तैयारी के लिए वह आईपीएल के अंतिम चरण से बाहर रह सकते हैं।

Open in app