शादी में टी-शर्ट पहनकर दुल्हन के घर पहुंच गया ये भारतीय क्रिकेटर, होना पड़ गया था शर्मिंदा

ये भारतीय क्रिकेटर कराटे में भी ब्लैक बेल्ट है। शादी के दिन इस खिलाड़ी से कुछ ऐसा हो गया, जिसके लिए वह आज भी शर्मिंदा है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 06, 2020 7:12 AM

Open in App
ठळक मुद्दे6 जून 1988 को महाराष्ट्र में हुआ अजिंक्य रहाणे का जन्म।सितंबर 2014 को राधिका से शादी रचाई।

6 जून 1988 को महाराष्ट्र में जन्मे अजिंक्य रहाणे ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली राधिका धोपावकर से विवाह किया था। नजदीक में रहने की वजह से दोनों की अक्सर मुलाकात होती रहती थी, और ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

दोनों परिवारों को उनकी दोस्ती के बारे में तो पता था, लेकिन ये नहीं जानते थे कि ये एक-दूजे को अपना दिल दे बैठे हैं। हालांकि ये बात ज्यादा दिन छिप नहीं सकी और परिवार के सामने अपना इजहार-ए-मोहब्बत कर दिया गया।

26 सितंबर 2014 को रहाणे ने राधिका से शादी रचाई। रहाणे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गए। वहां सभी रहाणे को देखकर दंग रह गए। कारण ये था कि रहाणे अपनी ही शादी में टी-शर्ट और जींस पहनकर आ गए थे, जिसकी वजह से राधिका उन्हें गुस्से में घूरकर देखने लगीं।

रहाणे इस वाकये को अपनी जिंदगी की बड़ी गलती बताते हैं। रहाणे ने एक शो में बताया था कि दरअसल उनके पास वक्त नहीं था, तो वह खुद के लिए खरीदारी नहीं कर सके थे। उन्हें लगा कि लड़की वाले उन्हें शादी के लिए कपड़े दे देंगे, लेकिन ऐसा ना हुआ।

रहाणे क्रिकेट के साथ-साथ कराटे में भी चैंपियन हैं। वह इसमें ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं। रहाणे के नाम आईपीएल के एक ओवर में 6 चौके मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

अजिंक्य रहाणे 65 टेस्ट की 109 पारियों में 11 बार नाबाद रहते 4203 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक, 22 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 90 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 3 बार नाबाद रहते हुए रहाणे 2962 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रहाणे 3 सेंचुरी और 24 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 20 मुकाबलों में वह 1 अर्धशतक की मदद से 375 रन बना चुके हैं। आईपीएल के 140 मैचों में उन्होंने 2 सेंचुरी और 27 फिफ्टी की मदद से 3820 रन बनाए हैं।

टॅग्स :अजिंक्य रहाणेभारतीय क्रिकेट टीममहाराष्ट्रटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या