सौरव गांगुली के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं कोहली, जल्द होगी दोनों की मुलाकात

बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद गांगुली ने कोहली को भारतीय क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति करार दिया था।

By भाषा | Updated: October 24, 2019 15:56 IST2019-10-24T15:56:46+5:302019-10-24T15:56:46+5:30

Looking forward to a healthy discussion with BCCI president Sourav Ganguly, says Virat Kohli | सौरव गांगुली के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं कोहली, जल्द होगी दोनों की मुलाकात

सौरव गांगुली के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हैं कोहली, जल्द होगी दोनों की मुलाकात

Highlightsभविष्य की योजनाओं को लेकर गांगुली और कोहली के जल्द ही मुलाकात करने की उम्मीद है।सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।

मुंबई, 24 अक्टूबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि वह बीसीसीआई के नव नियुक्त अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ ‘शीर्ष स्तर और पेशेवर’ चर्चा को लेकर उत्साहित हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की भविष्य की योजनाओं को लेकर गांगुली और कोहली के जल्द ही मुलाकात करने की उम्मीद है।

बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के बाद गांगुली ने कोहली को भारतीय क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति करार देते कहा था कि वह कप्तान के लिए चीजें आसान करने के लिए हैं, मुश्किल करने के लिए नहीं।

कोहली ने गुरुवार को एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं अब उनसे मिलूंगा। मैं अच्छी चर्चा को लेकर उत्साहित हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो पहले काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, जो उस स्थिति को जानते हैं जिसमें हम हैं, टीम की क्या जरूरत है, भारतीय क्रिकेट की क्या जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आपको अच्छी, पेशेवर, शीर्ष स्तर की चर्चा की जरूरत है। यह स्वस्थ चर्चा होगी क्योंकि मैं अभी खेल रहा हूं और वह पहले खेल चुके हैं, इन चीजों को लेकर आपसी समझ होगी। अतीत में उनके साथ मेरी अच्छी चर्चा हुर्ह है और इस बार भी मुझे ऐसी ही उम्मीद है।’’ गांगुली चाहते हैं कि कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए ट्रॉफी जीतें जो टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद से नहीं कर पाई है।

Open in app