ऋषभ पंत मैदान पर अक्सर विकेट के पीछे से कुछ न कुछ करते रहते हैं। पहली पारी में ऋषभ पंत अश्विन को गेंदबाजी का दिशा-निर्देश नजर आए थे। वहीं दूसरी पारी में वह बल्लेबाजों से मजे ले रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 90 रन पर तीन विकेट गिर गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड एक छोर से टीम को संभाले हुए नजर आए। लेकिन रविंद्र जडेजा ने 40 के स्कोर पर मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।
इस दौरान ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मैथ्यू वेड एक गेंद को मिस करते हैं जो ऋषभ पंत के दस्ताने में चली जाती है। जिसके बाद अगली गेंद को वेड रोकते हैं। इसके बाद पंत बल्लेबाज वेड के गेंद खेलने के बाद जोर से हंसते हैं। उन्हें देखकर वेड रिप्लाई करते हैं और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, क्या तुम अपने आप को 'बिग स्क्रीन पर देखकर हंस रहे हो'।
सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच की नोक-झोंक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उमेश ने अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बर्न्स को विश्वास नहीं था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गयी है और उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके बल्ले को चूमकर गयी थी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने एक रिव्यू गंवा दिया।
रहाणे ने ऑफ स्पिनर अश्विन को गेंद सौंपने में देर नहीं लगायी और उन्होंने फिर से अपना करिश्मा दिखाते हुए मार्नस लाबुशेन (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया। बल्लेबाज ने उनकी गेंद रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गयी।