IND vs AUS: मैदान पर ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच जुबानी जंग, जमकर हुई कहासुनी, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज में स्लेजिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

By अमित कुमार | Updated: December 28, 2020 11:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।ऋषभ पंत विकेट के पीछे से लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पैनी नजर रख रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह सिर्फ 8 रन ही बना सकें।

ऋषभ पंत मैदान पर अक्सर विकेट के पीछे से कुछ न कुछ करते रहते हैं। पहली पारी में ऋषभ पंत अश्विन को गेंदबाजी का दिशा-निर्देश नजर आए थे। वहीं दूसरी पारी में वह बल्लेबाजों से मजे ले रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 90 रन पर तीन विकेट गिर गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड एक छोर से टीम को संभाले हुए नजर आए। लेकिन रविंद्र जडेजा ने 40 के स्कोर पर मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 

इस दौरान ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मैथ्यू वेड एक गेंद को मिस करते हैं जो ऋषभ पंत के दस्ताने में चली जाती है। जिसके बाद अगली गेंद को वेड रोकते हैं। इसके बाद पंत बल्लेबाज वेड के गेंद खेलने के बाद जोर से हंसते हैं। उन्हें देखकर वेड रिप्लाई करते हैं और यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, क्या तुम अपने आप को 'बिग स्क्रीन पर देखकर हंस रहे हो'। 

सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच की नोक-झोंक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उमेश ने अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बर्न्स को विश्वास नहीं था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गयी है और उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके बल्ले को चूमकर गयी थी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने एक रिव्यू गंवा दिया। 

रहाणे ने ऑफ स्पिनर अश्विन को गेंद सौंपने में देर नहीं लगायी और उन्होंने फिर से अपना करिश्मा दिखाते हुए मार्नस लाबुशेन (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया। बल्लेबाज ने उनकी गेंद रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गयी। 

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत Vs ऑस्ट्रेलियाअजिंक्य रहाणेरवींंद्र जडेजाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या