ठळक मुद्देIND-W vs NEP-W LIVE SCORE: भारत बनाम नेपाल लाइव मैच स्ट्रीमिंगIndia Women vs Nepal Women Live: भारत बनाम नेपाल एशिया कप लाइव मैचIndia-Women vs Nepal-Women: मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND-W vs NEP-W LIVE: भारतीय महिला टीम की नजरें 8वें एशिया कप पर है। टीम इंडिया ने पहले दो मैच में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात को बुरी तरह से हराया। भारत की नजर तीसरे जीत पर है। आज शाम 7 बजे टीम इंडिया के सामने नेपाल की टीम है। भारत ग्रुुप-ए में 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले पायदान पर है। हरमनप्रीत कौर की टीम पहले ही सेमीफाइनल में स्थान ले चुकी है। भारतीय टीम एशिया कप में अजेय है और 7 बार ट्रॉफी पर कब्जा चुकी है।