विराट कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को जाने की अनुमति नहीं! LGBTQIA+ ग्रुप ने लगाए भेदभाव के आरोप

विराट कोहली के रेस्तरां चेन One8 commune पर एक ग्रुप ने समलैंगिकों के साथ भेदभाव के आरोप लगाए हैं। हालांकि रेस्तरां ने कहा है कि उसके पास सभी तरह के मेहमानों का स्वागत है।

By विनीत कुमार | Published: November 16, 2021 08:47 AM2021-11-16T08:47:52+5:302021-11-16T09:54:53+5:30

LGBTQIA group accuses Virat Kohli restaurant chain for discrimination | विराट कोहली के रेस्तरां में समलैंगिकों को जाने की अनुमति नहीं! LGBTQIA+ ग्रुप ने लगाए भेदभाव के आरोप

विराट कोहली के रेस्तरां में में समलैंगिकों से भेदभाव के आरोप (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: विराट कोहली के रेस्तरां One8 commune पर LGBTQIA+ ग्रुप ने समलैंगिकों को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। कोहली के One8 commune रेस्तरां के चेन दिल्ली, कोलकाता और पुणे जैसे शहरों में मौजूद हैं। बहरहाल, भेदभाव के आरोपों के बाद रेस्तरां विवादों से घिर गया है।

दरअसल, यस वी एग्जिस्ट (Yes, We Exist) ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट कर विराट कोहली के रेस्तरां पर आरोप लगाए हैं। ग्रुप के आरोपों के मुताबिक रेस्तरां के जोमैटों पर लिस्टिंग में लिखा गया है- 'स्टैग्स आर नॉट अलाउड।'

'यस, वी एग्जिस्ट' ग्रुप के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, 'हमने उन्हें दो हफ्ते पहले मैसेज किया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। हमने पुणे की शाखा में फोन किया तो उन्होंने पुष्टि की कि सिसजेंडर हेट्रोसेक्सुअल कपल या सिसजेंडर विमेन, गे कपल और गे पुरुषों के ग्रुप को आने की इजाजत नहीं है। ट्रांसविमेन को उनके कपड़ों के आधार पर आने की इजाजत दी जा सकती है।' 

LGBTQIA+ ग्रुप ने यह भी कहा कि 'वन8 कम्यून' रेस्तरां की दिल्ली शाखा ने उसके सवालों का जवाब नहीं दिया जबकि कोलकाता की शाखा ने कहा कि 'स्टैग्स को अनुमति नहीं है।' 

पोस्ट में कहा गया है, 'भारत में ऐसे फैंसी रेस्तरां, बार और क्लबों में LGBTQIA+ लोगों के साथ भेदभाव आम है और विराट कोहली कोई अपवाद नहीं हैं।' इसके अलावा ग्रुप ने यह भी कहा कि उसने जोमैटो को ईमेल कर पूछा है कि क्या उन्होंने विराट कोहली को इस संबंध में 'संवेदनशील करने का प्रयास' किया है।

विराक कोहली की हो रही आलोचना

विवाद के सामने आने के बाद विराट कोहली कई इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर हैं। कई यूजर्स कोहली और जोमैटो को इस ओर ध्यान देने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अगर ये सच है तो शर्म आनी चाहिए।

वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'इस आदमी के लिए मेरी नफरत सही थी।'

एक शख्स ने लिखा, 'आप विराट कोहली से और क्या उम्मीद करेंगे? बस भाषणों और आक्रामक एक्शन में प्रगतिशील। क्या विराट और अनुष्का इस होमोफोबिक फ़ैसले पर कुछ सफाई देंगे?'

कोहली के रेस्तरां ने आरोपों पर क्या कहा

बहरहाल, 'यस, वी एग्जिस्ट' के दावों के जवाब में कोहली के रेस्तरां वन8 कम्यून ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि रेस्तरां "सभी लोगों का उनके लिंग और/या वरीयताओं के बावजूद स्वागत करने' में विश्वास करता है।

बयान में आगे कहा गया है, 'इस उद्योग में जारी अभ्यास के जैसे ही और सरकारी नियमों के अनुरूप हमारे मेहमानों के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास स्टैग्स की एंट्री को लेकर नीति है (छूट की संभावना के साथ)।'

Open in app