Legends League Cricket: एलएलसी का आयोजन 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक, रैना, फिंच, अमला, टेलर और गेल लगाएंगे चौके और छक्के!, जानें शेयडूल

Legends League Cricket: खेल के दिग्गज खिलाड़ियों के भारत आने से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सत्र में निश्चित रूप से रोमांच बढ़ेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2023 17:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देआयोजकों ने आगामी सत्र के मुकाबलों का आयोजन नए स्थलों पर करने की योजना बनाई है।अधिक लीजेंड्स के खेल से जुड़ने से मैदान पर और अधिक मजे की उम्मीद है।आ जाओ, विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हमेशा स्वागत है।

Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दूसरे सत्र का आयोजन भारत में 18 नवंबर से नौ दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एलएलसी का पहला सत्र पिछले साल अक्टूबर में इंडिया कैपिटल्स ने जीता था।

आयोजकों ने बयान में कहा, ‘खेल के दिग्गज खिलाड़ियों के भारत आने से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सत्र में निश्चित रूप से रोमांच बढ़ेगा।’ आयोजकों ने आगामी सत्र के मुकाबलों का आयोजन नए स्थलों पर करने की योजना बनाई है।

सुरेश रैना, आरोन फिंच, हाशिम अमला, रोस टेलर, क्रिस गेल जैसे स्टार क्रिकेटर एलएलसी के पहले सत्र में खेले थे। एलएलसी के आयुक्त रवि शास्त्री ने कहा, ‘आ जाओ, विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हमेशा स्वागत है और अधिक लीजेंड्स के खेल से जुड़ने से मैदान पर और अधिक मजे की उम्मीद है।’

अगले साल नॉर्थम्पटनशर के लिये वापसी करेंगे साव

भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव अगले साल नॉर्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिये वापसी करेंगे। उन्हें घुटने की चोट के कारण इस साल बीच में ही लौटना पड़ा था। उन्होंने घरेलू वनडे कप अभियान में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए समरसेट के खिलाफ 153 गेंद में रिकॉर्ड 244 रन बनाये।

उसके अलावा डरहम के खिलाफ 76 गेंद में 126 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 143 की औसत से चार मैचों में 429 रन बनाये। उन्होंने कहा ,‘अगले सत्र में फिर नॉर्थम्पटनशर के लिये खेलकर मैं बहुत खुश हूं । मैने वहां खेलने का पूरा मजा लिया। सभी ने मेरा स्वागत किया । मेरा लक्ष्य हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का है।’

टॅग्स :रवि शास्त्रीसुरेश रैनाएरॉन फिंच
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या