KXIP Vs DC: पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

KX1P Vs DC IPL 2019 13th Match Live Streaming Update: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में खेले जा रहे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 2, 2019 00:29 IST2019-04-01T19:15:06+5:302019-04-02T00:29:02+5:30

KXIP Vs DC IPL 2019 13th Match Live Streaming, kings eleven Punjab vs Delhi Capitals match full scored, high lights, startsprots streaming, punjab vs delhi match update | KXIP Vs DC: पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

KXIP Vs DC: पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

डेविड मिलर (43) की शानदार गेंदबाजी के बाद अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम के चार मैचो में यह तीसरी जीत है, जबकि दिल्ली की टीम की चार मैचों में दूसरी हार है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने लगातार गिरते विकेट के बीच तेजी से रन बनाते हुए 20 ओवर में 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

सैम कर्रन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर कुल चार विकेट लिए, जिसमें हैट-ट्रिक शामिल है। सैम ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबादो को आउट करने के बाद दूसरी गेंद पर संदीप लमिछाने को बोल्ड कर हैट्रिक पूरी की।

ऋषभ पंत (39) और कॉलिन इनग्राम (38) जब तक मैदान पर थे दिल्ली की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन पंत के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम ने 8 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। 16.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन था, लेकिन यहां ऋषभ पंत आउट हुए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी,  क्रिस मॉरिश, हर्षल पटेल, आवेश खान, संदीप लामिछाने और कगीसो रबादा।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, हारडुस विलजोएन, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी।

01 Apr, 19 : 11:52 PM

पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया

सैम कर्रन ने हैट-ट्रिक लेकर पंजाब को 19.2 ओवर में किया ऑलआउट और किंग्स इलेवन पंजाब को 14 रनों से जीत दिलाई। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 


01 Apr, 19 : 11:49 PM

रबादा खाता भी नहीं खोल पाए

20वें ओवर की पहली गेंद पर सैम कर्रन ने कगीसो रबादा को बोल्ड कर पंजाब को दिलाई 9वीं सफलता। रबादा खाता भी नहीं खोल पाए।

01 Apr, 19 : 11:44 PM

हनुमा विहारी 2 रन बनाकर आउट

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने हनुमा विहारी को बोल्ड कर पंजाब को दिलाई आठवीं सफलता। हनुमा विहारी 5 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे।

01 Apr, 19 : 11:40 PM

खाता भी नहीं खोल पाए हर्षल पटेल

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैम कर्रन ने हर्षल पटेल को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई सातवीं सफलता। हर्षल खाता भी नहीं खोल पाए। दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत।

01 Apr, 19 : 11:37 PM

कॉलिन इनग्राम 38 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम कर्रन ने कॉलिन इनग्राम को करुण नायर के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिलाई छठी सफलता।  इनग्राम 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 147 रन। दिल्ली को 14 गेंदों में 20 रनों की जरूरत।

01 Apr, 19 : 11:31 PM

क्रिस मॉरिस खाता भी नहीं खोल पाए

17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिस मॉरिस को रन आउट कर पंजाब को दिलाई पांचवीं सफलता। मॉरिस खाता भी नहीं खोल पाए। 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 144 रन। दिल्ली को 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत।

01 Apr, 19 : 11:29 PM

ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने ऋषभ पंत को बोल्ड कर पंजाब को दिलाई चौथी सफलता।  ऋषभ पंत 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 144 रन। दिल्ली को 20 गेंदों में 23 रनों की जरूरत।

01 Apr, 19 : 11:23 PM

ऋषभ-इनग्राम ने संभाली दिल्ली की पारी

16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन। क्रीज पर ऋषभ पंत (33) और कॉलिन इनग्राम (36) मौजूद।

01 Apr, 19 : 10:56 PM

धवन 30 रन बनाकर आउट

10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू कर दिल्ली को दिलाई तीसरी सफलता। शिखर धवन 25 गेंदों में चार चौके की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन।

01 Apr, 19 : 10:38 PM

श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट

8 वें ओवर की दूसरी गेंद पर हारडुस विलजोएन ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिल्ली को दिया दूसरा झटका। श्रेयस 22 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7.2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन।

01 Apr, 19 : 10:36 PM

7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 57/1

7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन। क्रीज पर शिखर धवन (27) और श्रेयस अय्यर (24) मौजूद।

01 Apr, 19 : 10:34 PM

धवन-श्रेयस अय्यर ने संभाली दिल्ली की पारी

पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाने के बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की पारी को संभाला और 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शिखर धवन (17) और श्रेयस अय्यर (9) मौजूद।

01 Apr, 19 : 10:05 PM

पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ आउट

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को दिलाई पहली सफलता। पृथ्वी शॉ और टीम का खाता भी नहीं खुला।

01 Apr, 19 : 10:04 PM

पृथ्वी-धवन ने शुरू की दिल्ली की पारी

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शुरू की पारी। पंजाब की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

01 Apr, 19 : 09:49 PM

पंजाब ने दिल्ली को दिया 167 का लक्ष्य

20 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 166 रन और दिल्ली कैपिटल्स को दिया 167 रनों का लक्ष्य। 


01 Apr, 19 : 09:47 PM

खाता भी नहीं खोल पाए शमी

20वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी रन आउट होकर पवेलियन लौटे। शमी खाता भी नहीं खोल पाए।

01 Apr, 19 : 09:45 PM

मुरुगन एक रन बनाकर आउट

20वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने मुरुगन अश्विन को आउट कर पंजाब को दिया आठवा झटका। मुरुगन दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट।

01 Apr, 19 : 09:43 PM

अश्विन तीन रन बनाकर आउट

19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस मॉरिस ने रविचंद्रन अश्विन को किया आउट। अश्विन चार गेंदों में तीन रन बनाकर आउट।

01 Apr, 19 : 09:37 PM

पंजाब को लगा छठा झठका

18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कगीसो रबादा ने हारडुस विलजोएन को क्रिस मॉरिस के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिलाई छठी सफलता। हारडुस विलजोएन 3 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 146 रन।

01 Apr, 19 : 09:29 PM

डेविड मिलर 43 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने डेविड मिलर को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पंजाब को दिया पांचवीं झटका। मिलर 30 गेंदों में में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन।

01 Apr, 19 : 09:17 PM

14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 120/4

14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 120 रन। क्रीज पर डेविड मिलर (33) और मनदीप सिंह (1) मौजूद।

01 Apr, 19 : 09:15 PM

सरफराज खान 39 रन बनाकर आउट

14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप लामिछाने ने सरफराज खान को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिलाई चौथी सफलता। सरफराज 29 गेंदों में 6 चौके की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13.5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 120 रन। 


01 Apr, 19 : 09:04 PM


01 Apr, 19 : 08:48 PM

9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/3

9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन। क्रीज पर सरफराज खान (27) और डेविड मिलर (2) मौजूद।

01 Apr, 19 : 08:39 PM

मयंक अग्रवाल 6 रन बनाकर आउट

8वें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर पंजाब को दिया तीसरा झटका। मयंक 9 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7.1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 58 रन। 


01 Apr, 19 : 08:22 PM

सैम कर्रन 20 रन बनाकर आउट

चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर संदीप लामिछाने ने सैम कर्रन को एलबीडबल्यू कर दिल्ली को दिलाई दूसरी सफलता। कर्रन 10 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.5 ओवर के बाद किंग्ल इलेवन पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 36 रन।

01 Apr, 19 : 08:12 PM

केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट

दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस मॉरिस ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू कर दिल्ली को दिलाई पहली सफलता। अंपायर के आउट देने के बाद राहुल ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा। राहुल 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 15 रन।

01 Apr, 19 : 08:04 PM

केएल राहुल-सैम कर्रन ने शुरू की पारी

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से केएल राहुल और सैम कर्रन ने पारी शुरू की। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कगीसो रबादा ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

01 Apr, 19 : 07:45 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी,  क्रिस मॉरिश, हर्षल पटेल, आवेश खान, संदीप लामिछाने और कगीसो रबादा।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, हारडुस विलजोएन, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी। 


01 Apr, 19 : 07:37 PM

दिल्ली की टीम में एक बदलाव

दिल्ली की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में अमित मिश्रा की जगह आवेश खान को मौका दिया गया है। पंजाब ने क्रिस गेल और एंड्रयू टाय के स्थान पर मुजीब उर रहमान और सैम कुर्रन को टीम में लिया है। 


01 Apr, 19 : 07:33 PM

दिल्ली ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 


01 Apr, 19 : 07:05 PM

पंजाब और दिल्ली में कौन किस पर भारी

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पंजाब ने 13 जीते हैं और दिल्ली की टीम ने 9 मैचों ने बाजी मारी है। मोहाली में इन दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से 5 मैच पंजाब ने जीते हैं, जबकि दिल्ली को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है।

01 Apr, 19 : 06:45 PM

दिल्ली-पंजाब ने जीते हैं दो-दो मैच

दिल्ली और पंजाब की टीमों ने तीन में से दो-दो मैच जीते हैं और दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट के अनुसार दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर और पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर है। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में पंजाब की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

01 Apr, 19 : 06:44 PM

पंजाब-दिल्ली के बीच मोहाली में मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 13वें में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर यहां पहुंची हैं। दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया था, वहीं पंजाब की टीम ने मुंबई को मात दी थी। 


Open in app