इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शुक्रवार (3 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसे केएल राहुल (2) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद ही क्रिस गेल (14) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस पूरन (48) ने मयंक अग्रवाल (36) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं सैम कर्रन ने छठे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से संदीप वारियर ने 2, जबकि हैरी गर्नी, आंद्रे रसेल और नितीश राणा ने 1-1 विकेट झटके।
केकेआर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 22, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे छोर पर टिके रहे उन्होंने 49 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेल कप्तान दिनेश कार्तिक (21 नाबाद) के साथ टीम को 2 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और एंड्रू टाई को 1-1 विकेट मिला।
टीमें:कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पीयूष चावला, संदीप वारियर, हैरी गर्नी।
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कर्रन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एंड्रयू टाई।