भारत-श्रीलंका के बीच फिक्स था वर्ल्ड कप फाइनल? जांच समिति के समक्ष बयान देंगे कुमार संगकारा

By भाषा | Updated: July 1, 2020 19:42 IST2020-07-01T19:42:26+5:302020-07-01T19:42:26+5:30

Kumar Sangakkara asked to give statement in Sri Lanka’s 2011 WC probe: Reports | भारत-श्रीलंका के बीच फिक्स था वर्ल्ड कप फाइनल? जांच समिति के समक्ष बयान देंगे कुमार संगकारा

भारत-श्रीलंका के बीच फिक्स था वर्ल्ड कप फाइनल? जांच समिति के समक्ष बयान देंगे कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा को खेल मंत्रालय की विशेष जांच समिति के समक्ष बयान देने के लिये कहा गया है। यह समिति इन आरोपों की जांच कर रही है कि भारत के खिलाफ विश्व कप 2011 का फाइनल फिक्स था, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

खेल मंत्री ने जांच करने को कहा: श्रीलंका के खेल मंत्री ने पिछले महीने पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे के इन आरोपों की जांच करने को कहा था कि 2015 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की हार को ‘कुछ पक्षों’ ने फिक्स किया था।

तत्कालीन कप्तान थे संगकारा: संगकारा उस समय श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। स्थानीय समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ ने एसएसपी डब्ल्यूएजेएच फोनसेका के हवाले से कहा कि खेल मंत्रालय के विशेष जांच विभाग ने संगकारा को बयान दर्ज कराने को कहा है। खबर के अनुसार संगकारा को गुरुवार को सुबह नौ बजे जांच समिति के समक्ष बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

विशेष जांच समिति ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा और उस मैच में पारी का आगाज करने वाले उपुल थरंगा के बयान भी दर्ज किए हैं। डिसिल्वा उस समय चयन समिति के अध्यक्ष थे। जांच इकाई ने 24 जून को अलुथगामगे के बयान दर्ज किए थे जिन्होंने कहा था कि उनका शुरुआती बयान सिर्फ एक संदेह था जिसकी वह विस्तृत जांच चाहते हैं।

Open in app