कुलदीप यादव ने किया खुलासा, टीम से बाहर होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने उनसे क्या कहा था

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने उनके क्या कहा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2018 06:34 PM2018-09-05T18:34:25+5:302018-09-05T18:34:25+5:30

Kuldeep Yadav reveals what Ravi Shastri told him after being dropped from indian team | कुलदीप यादव ने किया खुलासा, टीम से बाहर होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने उनसे क्या कहा था

कुलदीप यादव

googleNewsNext

नई दिल्ली, 05 सितंबर: इंग्लैंड दौरे पर पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए शामिल किए गए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने का मौका मिला लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें बाकी के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि स्वेदश वापसी पर कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में भारत-ए की टीम में जगह मिल गई।

इस मैच के दौरान कुलदीप ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड से वापसी के समय जब उन्होंने चयन समिति के प्रमुख एमएस के प्रसाद और कोच रवि शास्त्री से क्या बात की थी। कुलदीप ने बताया कि इंग्लैंड से वापस आते समय कोच और प्रसाद ने उनसे कहा था कि जितना संभव हो क्रिकेट खेलो।

कुलदीप ने कहा, 'मैंने इंग्लैंड से लौटने से पहले (चीफ सेलेक्टर) एमएसके प्रसाद सर और भारत के कोच (रवि शास्त्री) से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि जितना संभव हो क्रिकेट खेलें।'

कुलदीप ने कहा, 'इंग्लैंड में परिस्थितियां ऐसी थीं कोई भी टीम एक ही स्पिनर उतार सकती थी। इसलिए मेरे लिए कम मौके थे। यहां पर मैं खेलूंगा, भारतीय टीम के साथ बेंच पर पर बैठने से मुझे कोई मदद नहीं मिलती। ये दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैच मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मैं लाल गेंद से खेलने का अपना अनुभव बढ़ा सकता हू्ं। अगर इंडिया-ए के लिए खेलते हुए मैं अपनी लय हासिल कर सका तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मैं बेहतर तैयारी कर पाऊंगा।' 

23 वर्षीय इस स्पिनर के वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीट टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट तीन स्पिनरों को उतारने का फैसला करती है तो कुलदीप का विंडीज के खिलाफ खेलना लगभग तय है। 

विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन स्पिनर के रूप में पहली पसंद होंगे जबकि एशियाई परिस्थितियों के देखते हुए जडेजा का चुना जाना भी तय है। अश्विन ने अब तक इंग्लैंड दौरे पर चारों टेस्ट मैच खेले हैं जबकि जडेजा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।   

Open in app