कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल विश्व कप के अंतिम चरण में काफी प्रभावी साबित होंगे: माइकल हसी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को विश्व कप के अंतिम चरण में काफी खतरनाक साबित होना चाहिए।

By भाषा | Updated: June 27, 2019 21:13 IST2019-06-27T21:13:51+5:302019-06-27T21:13:51+5:30

Kuldeep and Chahal will be more effective towards latter stage of World Cup, says Michael Hussey | कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल विश्व कप के अंतिम चरण में काफी प्रभावी साबित होंगे: माइकल हसी

कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल विश्व कप के अंतिम चरण में काफी प्रभावी साबित होंगे: माइकल हसी

Highlightsयुजवेंद्र चहल ने चार मैचों में आठ विकेट चटकाये हैं।चाइनामैन कुलदीप यादव अब तक केवल तीन विकेट ही हासिल कर पाये हैं।हसी ने कहा कि टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव होगा।

मुंबई, 27 जून। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को विश्व कप के अंतिम चरण में काफी खतरनाक साबित होना चाहिए, क्योंकि पिच सूखी होंगी जिससे भारत फायदे की स्थिति में होगा। चहल ने चार मैचों में आठ विकेट चटकाये हैं जबकि चाइनामैन यादव अब तक केवल तीन विकेट ही हासिल कर पाये हैं।

हालांकि हसी ने कहा कि टूर्नामेंट जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव होगा। हसी ने कहा, ‘‘भारतीय टीम को देखूं तो उनकी टीम काफी संतुलित है। उनके हर विभाग में संतुलन है और टूर्नामेंट के अंत की ओर पिचें और सूखी होती जाएंगी जिन्हें ज्यादा इस्तेमाल कर लिया होगा और स्पिनरों की भूमिका अहम हो जायेगी।’’

हसी ने कहा, ‘‘और यही भारतीय टीम को कई अन्य टीमों पर बढ़त मिल जायेगी। उनके पास कुलदीप और चहल के रूप में दो बेहतरीन कलाई के स्पिनर हैं जो मैच विजेता हो सकते हैं। भारतीय टीम इस समय बेहतरीन स्थान पर बनी हुई है और उनके पास विभिन्न विभागों में काफी ताकत है और मुझे उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल और संभवत: फाइनल तक पहुंचेंगे।’’

Open in app