कोलकाता, 18 अप्रैल। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता पुलिस से तब अस्थायी राहत मिली जब उन्हें तीन घंटे की पूछताछ के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की अनुमति दी गई।
उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और व्याभिचार के कई मामले दर्ज किे जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने शमी को समन भेजा था। उन्हें 16 अप्रैल को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली के आईपीएल मैच के बाद कोलकाता में रोक लिया गया था।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि हमें शमी के अपनी आईपीएल टीम से जुड़ने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें दोबारा बुलाएंगे।
त्रिपाठी ने कहा कि शमी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। हम उन्हें कभी भी बुला सकते हैं लेकिन इस समय हमें यह जरूरी नहीं लग रहा। वह इस मामले में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।
पता चला है कि शमी बेंगलुरू में अपनी टीम से जुड़ने के लिए बुधवार रात को रवाना हुए, जहां उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 21 अप्रैल को मैच खेलना है।
शमी ने मीडिया से बात नहीं की और उन्हें पुलिस मुख्यालय के 'इन' गेट से निकाला गया, जबकि मीडियाकर्मी और कैमरामैन से 'आउट' गेट पर उनका इंतजार करने को कहा गया था।
आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।