कोहली और अनुष्का ने कोरोना राहत अभियान के तहत जुटाये 11 करोड़ रूपये

By भाषा | Published: May 12, 2021 6:40 PM

Open in App

मुंबई , 12 मई भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भारत में कोरोना राहत कार्यों के लिये धनराशि जुटाने के अपने अभियान में करीब 11 करोड़ रूपये जुटा लिये हैं ।

कोहली और अनुष्का ने खुद दो करोड़ रूपये दिये हैं । इस अभियान से एकत्र धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिये दी जायेगी ।

शुरूआत में उनका लक्ष्य ‘केटो’ के तहत सात करोड़ रूपये एकत्र करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हो गया है ।

एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन ने भी पांच करोड़ रूपये दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या