केएल राहुल ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जिसे वह 'जीवन दांव पर लगा' हो तो बैटिंग के लिए चुनेंगे

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे जीवन दांव पर लगा होने पर अपने के लिए बैटिंग को चुनेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 26, 2020 15:25 IST2020-04-26T15:08:02+5:302020-04-26T15:25:19+5:30

KL Rahul names Virat Kohli as a cricketer he would pick to bat for life | केएल राहुल ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जिसे वह 'जीवन दांव पर लगा' हो तो बैटिंग के लिए चुनेंगे

केएल राहुल ने कहा कि वह जीवन बचाने के लिए कोहली को चुनेंगे

Highlightsहर कोई जानता है कि विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं: केएल राहुलकोहली मेरा जीवन बचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे: राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 2020 में शानदार फॉर्म में रहे हैं। इस दाएं हथ के बल्लेबाज को ओपनिंग के साथ ही विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी और पांचवें नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी भी दी गई। कर्नाटक का ये क्रिकेटर इन सभी भूमिकाओं में सफल रहा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल हुई वनडे सीरीज, जिसमें टीम इंडिया 0-3 से हार गई, के पहले मैच में राहुल ने 88 रन की नाबाद पारी खेली और इसके बाद सीरीज के तीसरे मैच में शतक जड़ा। 

केएल राहुल ने बताया अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम

टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर सुहैल चंडोक के साथ 'द माइंड बिहाइंड' के पांचवें एपिसोड में राहुल ने कोहली के साथ अपनी दोस्ती पर चर्चा की। 
 
राहुल से पूछा गया कि वह अपने जीवन के लिए बैटिंग के लिए किस बल्लेबाज को चुनेंगे। तो राहुल ने कहा कि वह इसके लिए कोहली को चुनेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं विराट (कोहली) के साथ जाऊंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि हर कोई जानता है कि वह एक महान खिलाड़ी हैं।' 

राहुल ने कहा, 'हमारे बीच शानदार दोस्ती है और वह (कोहली) मेरा जीवन बचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे।'

हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव चैट में युवराज सिंह ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे मैच विनर के रूप में चुना। 

इस युवा बल्लेबाज ने 36 टेस्ट में 5 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 2006 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 वनडे में अब तक 4 शतकों और 7 अर्धशतकों की मदद से 1239 रनऔर 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से 1461 रन बनाए हैं।

Open in app