विवाद के बाद वापसी की कोशिश में केएल राहुल, फैंस की होंगी निगाहें

टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी करने के लिये अंतरिम निलंबन के बाद वापसी कर रहे राहुल सीमित ओवरों के मैचों में अच्छा नहीं कर पाए हैं। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल में स्पष्ट किया कि वह चाहेंगे कि राहुल ए टीम के साथ कई मैच खेले ताकि फार्म हासिल कर सके। 

By भाषा | Published: February 6, 2019 05:01 PM2019-02-06T17:01:34+5:302019-02-06T17:01:34+5:30

KL Rahul in focus as India A gear up to face England Lions in first unofficial Test | विवाद के बाद वापसी की कोशिश में केएल राहुल, फैंस की होंगी निगाहें

विवाद के बाद वापसी की कोशिश में केएल राहुल, फैंस की होंगी निगाहें

googleNewsNext

खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भारत ए के पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज युवा आवेश खान और युवा वरूण आरोन भी भाग लेंगे जिनके प्रदर्शन पर राष्ट्रीय चयन समिति की निगाहें लगी होंगी। विराट कोहली तीन और तेज गेंदबाज चाहते हैं ताकि तेज गेंदबाजों का उनका पूल मजबूत हो जाये। आवेश ने घरेलू सत्र में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान किया था। 

टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी करने के लिये अंतरिम निलंबन के बाद वापसी कर रहे राहुल सीमित ओवरों के मैचों में अच्छा नहीं कर पाए हैं। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल में स्पष्ट किया कि वह चाहेंगे कि राहुल ए टीम के साथ कई मैच खेले ताकि फार्म हासिल कर सके। 

भारत ए टीम के के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस बल्लेबाज के कम स्कोर बनाने से चिंतित नहीं हैं। अंकित बावने की अगुवाई वाली भारत ए टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं लॉयंस की टीम का दौरा अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है। 

केरल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना रणजी ट्राफी सत्र में मजबूत प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल हैं जिसमें सिद्धेश लाड के अलावा स्पिनर शाहबाज नदीम और मयंक मार्कंडेय को भी जगह मिली है। वहीं दौरा करने वाली इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-4 से हार मिली है और वह वापसी करने को बेताब होगी। 

पिछले साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलने वाले कप्तान सैम बिलिंग्स अच्छी फार्म में हैं और वह इसे लंबे प्रारूप में भी जारी रखना चाहेंगे। युवा टीम में टेस्ट के अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं जिसमें बेन डकेट और ओली पोप शामिल हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत ए: अंकित बावने (कप्तान), लोकेश राहुल, ए आर ईश्वरन, प्रियंक पंचाल, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, शाहबाज नदीम, मयंक मार्कंडेय, नवदीप सैनी, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, वरूण आरोन। 

इंग्लैंड लॉयंस: सैम बिलिंग्स (कप्तान), डोमिनिक बेस, डैनी ब्रिग्स, टाम बेली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगरी, जाक चैपल, सैम हेन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, टॉम मूर्स, ओली पोप, जेमी पोर्टर, एलेक्स डेविस, अमर वार्डी। 

Open in app