KKR vs RCB: कोहली के तूफानी अर्धशतक से केकेआर के खिलाफ आरसीबी की 7 विकेट की विराट जीत

आरसीबी की जीत में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी अहम रही। कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे।

By रुस्तम राणा | Updated: March 22, 2025 23:06 IST2025-03-22T22:47:41+5:302025-03-22T23:06:57+5:30

KKR vs RCB: Virat's stormy half-century helped RCB win against KKR by 7 wickets | KKR vs RCB: कोहली के तूफानी अर्धशतक से केकेआर के खिलाफ आरसीबी की 7 विकेट की विराट जीत

KKR vs RCB: कोहली के तूफानी अर्धशतक से केकेआर के खिलाफ आरसीबी की 7 विकेट की विराट जीत

Highlightsआरसीबी ने 175 रनों के लक्ष्य को अपने 3 विकेट खोकर महज 16.2 ओवर में हासिल कियाकोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे और अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाएक्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके

KKR vs RCB:  कोलकाता के ईडन गार्डन में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी अहम रही, जिससे आरसीबी ने 175 रनों के लक्ष्य को अपने 3 विकेट खोकर महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। 

अपना 400वां मुकाबला खेल रहे कोहली ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि फिल सॉल्ट ने 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सलामी जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 95 रनों की शानदार साझेदारी की। 

सॉल्ट का विकेट गिरने के बाद तीसरे क्रम में देवदत्त पडिक्कल आए। लेकिन वह महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने छोटी लेकिन टीम के लिए बेहद ही उपयोगी पारी खेली। नए कप्तान ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए, जिससे लक्ष्य बेहद ही छोटा गया। बाकी लियाम लविंगस्टोन ने 5 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 

आरसीबी की ओर से वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट लिए। अरोड़ा बेहद महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। उन्होंने अपने 3 ओवर में 42 रन भी लुटाए। जबकि नारायण ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 27 ही रन दिए। इससे पहले टॉस जीतकर आरसीबी ने केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिसके बाद केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे की 56 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रनों का स्कोर बनाया था। 

रहाणे के अलावा सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं रघुवंशी ने 22 गेंदों में 30 रन जोड़े। आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि हेजलवुड ने 4 ओवर में महज 22 रन खर्च किए और 2 विकेट भी चटकाए। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयाश शर्मा के खाते में भी एक-एक सफलता आई। 

Open in app