विराट कोहली (58 गेंद में 100 रन) और मोइन अली (28 गेंद में 66 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर की टीम ने इस सीजन की 9 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं कोलकाता की 9 मैचों में यह पांचवीं हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने नीतीश राणा (85) और आंद्रे रसेल (65) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 203 रन ही बना पाई।
इस मैच में कोलकाता ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था, जबकि बैंगलोर की टीम दो बदलाव के साथ उतरी। टीम में चोटिल एबी डिविलियर्स की जगह हेनरिक क्लासेन को मौका दिया गया। जबकि डेल स्टेन ने 9 साल बाद बैंगलोर की टीम में वापसी की, जिन्हें उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और डेल स्टेन।
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और हैरी गर्नले।