IPL 2021, KKR vs MI: केकेआर ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने किया टीम में बड़ा बदलाव

IPL 2021, KKR vs MI Dream11 Team Prediction, Playing 11, Players List latest Updates: मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम की कोशिश आज पहली जीत हासिल करने की होगी।

By अमित कुमार | Published: April 13, 2021 7:04 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा पहले मैच में रन आउट हो गए थे।केकेआर के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है।मुंबई और केकेआर के बीच चेन्नई के मैदान पर गेंदबाजों पर नजरें रहेंगी।

IPL 2021, KKR vs MI Dream11 Team Prediction, Playing 11, Players List latest Updates: केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में क्रिस लिन की जगह क्वींटन डिकॉक को टीम में शामिल किया गया है।केकेआर ने पिछले मैच में हैदराबाद को इसी मैदान पर पटखनी दी थी। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे। 

इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ नीतिश राणा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पहली ही गेंद से हमला बोलकर अपने तेवर जाहिर कर दिये । मध्यक्रम में आंद्रे रसेल, कार्तिक और मोर्गन जैसे बल्लेबाजों के रहते 2020 में भी केकेआर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन रणनीति के अभाव में ऐसा हो नहीं सका । इस बार बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को शामिल करके केकेआर ने मध्यक्रम को मजबूत किया है । 

गिल का खराब फॉर्म केकेआर की चिंता का सबब है और अब उनका सामना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से होगा । हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई को पहले मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल और एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन के कारण पराजय झेलनी पड़ी । मुंबई के लिये अपने पहले मैच में क्रिस लिन ने सर्वाधिक रन बनाये लेकिन उनकी पारी बेदाग नहीं रही ।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन  

कोलकाता नाइटराइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती। 

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :आईपीएल 2021रोहित शर्माईशान किशनइयोन मोर्गनदिनेश कार्तिककोलकाता नाइट राइडर्समुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या