KKR vs CSK: सीएसके ने रोमांचक मैच में केकेआर को 2 विकेट से हराया, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट, ब्रेविस ने खेली अधशतकीय पारी

इस जीत के बावजूद सीएसके आईपीएल 2025 अंक तालिका में सबसे नीचे रही। सुपर किंग्स ने 12 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

By रुस्तम राणा | Updated: May 7, 2025 23:42 IST2025-05-07T23:31:31+5:302025-05-07T23:42:52+5:30

KKR vs CSK: CSK beat KKR by 2 wickets in a thrilling match, Noor Ahmed took 4 wickets, Brevis played a half-century innings | KKR vs CSK: सीएसके ने रोमांचक मैच में केकेआर को 2 विकेट से हराया, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट, ब्रेविस ने खेली अधशतकीय पारी

KKR vs CSK: सीएसके ने रोमांचक मैच में केकेआर को 2 विकेट से हराया, नूर अहमद ने झटके 4 विकेट, ब्रेविस ने खेली अधशतकीय पारी

KKR vs CSK, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आखिरी ओवर में दो विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद सीएसके आईपीएल 2025 अंक तालिका में सबसे नीचे रही। सुपर किंग्स ने 12 मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वे पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं केकेआर को दौड़ में बने रहने के लिए अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

सीएसके की जीत में नूर अहमद की फिरकी और डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) की पारियों से नाइट राइट राइडर्स ने छह विकेट पर 179 रन बनाए जिसके जवाब में सुपरकिंग्स ने 60 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतक और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ उनकी छठे विकेट की 67 रन की साझेदारी से 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

रहाणे ने 33 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 21 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे। नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा ने 48 रन देकर तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने क्रमश: 18 और 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले सुपरकिंग्स की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नूर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरकिंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 37 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। आयुश म्हात्रे (00) ने अरोड़ा की पारी की दूसरी ही गेंद पर हर्षित आणा को कैच थमाया। पदार्पण कर रहे उर्विल पटेल (31, 11 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने अरोड़ा पर छक्के से खाता खोला और फिर अगले ओवर में मोईन अली की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा। मोईन ने हालांकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (00) को बोल्ड कर दिया। 

सुपरकिंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। उर्विल ने हर्षित पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में खेल गए। रविंद्र जडेजा ने हर्षित की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ पांचवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन अश्विन (08) इसी ओवर में अंगकृष रघुवंशी के हाथों लपके गए। चक्रवर्ती ने इसके बाद जडेजा (19) को बोल्ड किया जिससे सुपरकिंग्स स्कोर पावर प्ले में पांच विकेट पर 62 रन रहा। 

डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सुनील नारायण के पहले ओवर में चौके मारे। ब्रेविस ने नारायण पर छक्का जड़ा। उन्होंने 11वें ओवर में अरोड़ा को निशाना बनाते हुए तीन छक्कों और तीन चौकों से 30 रन जोड़कर 22 गेंद में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। चक्रवर्ती ने अगले ओवर में ब्रेविस को लॉन्ग ऑन पर रिंकू सिंह के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया। दुबे ने हर्षित पर छक्का जड़कर तेवर दिखाए। 

सुपरकिंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 40 रन की दरकार थी। दुबे के चौके के बावजूद रसेल के 16वें ओवर में सिर्फ सात रन बने। दुबे ने अगले ओवर में हर्षित पर छक्के के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया। रसेल के 18वें ओवर में सिर्फ चार रन बने जिससे सुपरकिंग्स को अंतिम दो ओवर में 18 रन की जरूरत थी। 

दुबे ने अरोड़ा पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर रिंकू को कैच दे बैठे। अरोड़ा ने नूर (02) को भी रिंकू के हाथों कैच कराया। सुपरकिंग्स को अंतिम ओवर में आठ रन की जरूरत थी और दारोमदार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 17) पर था और उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया जिसके बाद अंशुल कंबोज ने चौका जड़कर सुपरकिंग्स की जीत सुनिश्चित की। 

इससे पहले रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और सुनील नारायण (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई जिससे नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 67 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज (11) ने खलील अहमद की मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा। 

उन्होंने अंशुल कंबोज (38 रन पर एक विकेट) पर छक्का मारा लेकिन एक गेंद बाद नूर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। रहाणे और नारायण ने इसके बाद तेजी से रन बटोरे। रहाणे ने कंबोज पर चौके से खाता खोलने के बाद खलील पर भी दो चौके मारे। नारायण ने रविचंद्रन अश्विन का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया और पांचवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। 

रहाणे ने अगले ओवर में कंबोज की लगातार गेंद पर छक्का और चौका मारा। नूर ने नारायण को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराके खतरनाक लग रही इस साझेदारी को तोड़ा। अंगकृष रघुवंशी (01) भी इसी ओवर में धोनी को कैच दे बैठे जिससे नाइट राइडर्स का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया। 

रहाणे ने रविंद्र जडेजा (34 रन पर एक विकेट) पर छक्का जड़ा लेकिन इसी स्पिनर की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे। सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर अंकुश लगाया। नाइट राइडर्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ। रसेल ने बढ़ते दबाव के बीच 15वें ओवर में जडेजा की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफा किया और फिर अगले ओवर में मथीशा पथिराना की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा। 

रसेल ने नूर के अगले ओवर में भी चौका और छक्का मारा लेकिन अंतिम गेंद को हवा में लहराकर डेवाल्ड ब्रेविस को कैच दे बैठे। पांडे (नाबाद 36, 28 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने पथिराना पर छक्का जड़कर हाथ खोले जबकि रिंकू सिंह ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका मारा। रिंकू हालांकि नूर का चौथा शिकार बने जब उन्होंने म्हात्रे को कैच थमाया। 
 

Open in app